मधेपुरा:फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट बन बाईक छीनना युवकों को पड़ गया महंगा, भेजे गए जेल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

रंजीत कुमार/मधेपुरा

 

मधेपुरा पुलिस ने एक बार फिर कार्यवाही करते हुए छीनी गई बाइक के साथ फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट को गिरफ्तार किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए हेडक्वाटर डीएसपी मनोज मोहन ने बताया कि तीन सितंबर को मधेपुरा थाना में बराही वार्ड चार निवासी रामकुमार सादा द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था।

- Sponsored Ads-

 

जिसमें उन्होंने बताया था कि राहुल कुमार एवं विकास कुमार नामक युवक ने उनकी बाईक छीन ली है। प्राप्त आवेदन के आलोक में मधेपुरा सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। वही घटना को गंभीरता से लेते हुए एएसपी सह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार, एएसआई अमित कुमार राय एएसआई इंद्रजीत ताँती व अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित गति से कांड का अनुसंधान प्रारंभ करते हुए घटना में संलिप्त बदमाश सिंहेश्वर के जजहट सबैला निवासी नीतीश कुमार उर्फ विकास कुमार और नवटोलिया वार्ड एक निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर छीनी गई बाइक को भर्राही थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि ये लोग फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट का काम करते हैं और जिस वाहन का किस्त बांकी रहता है, उस वाहन को पकड़कर यार्ड में जमा कर देते हैं और वाहन स्वामी से अधिक राशि वसूल कर छोड़ते हैं। डीएसपी ने बताया कि इस संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

- Sponsored Ads-

Share This Article