मधेपुरा: पहुंचे भाजपा के विधान पार्षद सह नेता प्रतिपक्ष, हरी सहनी ने किया दावा अगले बार भी देश के ओजश्वी प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी, बिहार में भी होगी भाजपा की सरकार…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क:  मधेपुरा में भाजपा के विधान पार्षद सह नेता प्रतिपक्ष हरी सहनी ने किया दावा एक बार फिर देश के आगामी ओजश्वि प्रधानमंत्री होंगे भाई नरेंद्र मोदी और बिहार में भी बनेगी भाजपा की सरकार, बिहार के जनता की होगी अहम भूमिका. दरअसल मधेपुरा पहुंचे भाजपा के विधान पार्षद सह नेता प्रतिपक्ष हरी सहनी ने आज सबसे पहले मधेपुरा के प्रसिद्ध सिंहेश्वर धाम स्थित बाबा भोले नाथ के दरबार में माथा टेक कर भोले नाथ से लिया आशीर्वाद, और इसके बाद जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर किया प्रेस वार्ता. जहां विधान पार्षद सह नेता प्रतिपक्ष हरी सहनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया साथ हीं मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज देश में बहुत बड़ा यज्ञ हो रहा है हवन हो रही है, सवाल है

 

बीजेपी क्या चाहती है बीजेपी वही चाहती है जो देश की जनता और बिहार के जनता चाह रही है. आज सबसे ज्यादा पूरे दुनियां में जो लोकप्रिय हैं और देश के हीं नहीं बल्कि धर्म की रक्षक हैं और गरीबों के मसीहा है वही होंगे इस देश प्रधानमंत्री. उन्होंने कहा कि हां लेकिन बिहार के जनता की अहम भूमिका हो ताकि बिहार से 40 के 40 सीट मिल सके, यहां के जनता के माथे में बात आ चुकी है हम यहां से 40 के 40 सीट जीता कर भेजेंगे और बिहार में भी भाजपा की सरकार होगी यह तय है अब कौन क्या कहते हमे उस पर नहीं जाना है कोई सनातन की बात करते है तो कोई और कुछ बयां कर रहे हैं.

- Sponsored Ads-

 

इसलिए हमे उन मुद्दों पर नहीं जाना है अब जनता मन बना लिया है अगली बार फिर भाई नरेंद्र मोदी हीं गद्दी पर बैठेंगे और बिहार में भाजपा की सरकार होगी साथ हीं बिहार की जनता का भाई नरेन्द्र मोदी की चुनाव में भी अहम भूमिका होगी.इस मौके पर जिलाध्यक्ष दीपक यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष भाई स्वदेश यादव, वरीय नेता प्रो, अमोल रॉय, विजय कुमार बिमल, अभिषेक कुमार, दिलीप कुमार सिंह,अंकेश गोप, राहुल यादव, आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article