मधेपुरा: नगर परिषद में फिर मचा बवाल, वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद पर लगाया आरोप…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

: मुख्य पार्षद ने कार्यपालक पदाधिकारी को बताया साजिशकर्ता

 बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क:  जिला संवाददाता रंजीत कुमार

- Sponsored Ads-

हमेशा से विवादों की जद में रहने वाले मधेपुरा नगर परिषद में फिर एक नए विवाद में जन्म लिया है। दरअसल नगर परिषद क्षेत्र के 11 वार्ड पार्षदों ने मधेपुरा जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा को मुख्य पार्षद पर कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन नहीं करने का आरोप लगाते हुए हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा है। वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया है कि मुख्य पार्षद ने शपथ ग्रहण के बाद से लेकर अब तक मात्र तीन सामान्य बोर्ड की बैठक करवाई है जबकि नगर पालिका एक्ट में प्रत्येक माह सामान्य बोर्ड की बैठक करवाने का नियम है।

वही जनवरी महीने से अबतक पाँच बार सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई है, जबकि यह बैठक हर माह दो बार किया जाना है। पार्षदों का आरोप है कि इस कारण नगर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वही इस बारे में मुख्य पार्षद कविता कुमारी साह ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर परिषद को लूट का अड्डा बना दिया है, जिसकी शिकायत मेरे द्वारा मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से की गई थी। जिस पर अब कार्रवाई हो रही है

वहीं बीते दिनों प्रभारी मंत्री के पास भी मैंने उनके क्रियाकलापों का काला चिट्ठा उजागर किया, इसी बौखलाहट में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा वार्ड पार्षदों को गुमराह कर मुझ पर बोर्ड की बैठक नहीं करने का आरोप लगवाया गया है। मुख्य पार्षद ने कहा कि मेरे द्वारा 3 जुलाई को सामान्य बोर्ड के बैठक की तिथि निर्धारित की गयी थी लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी ने बैठक नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर वो किसी को भी नगर के जनता की राशि लूटने नहीं देंगी।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article