मधेपुरा:ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा एवं बचाव के लिए स्कूलों में दी जा रही है बच्चों को अग्निशमनसेवा द्वारा प्रशिक्षण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/ मधेपुरा

मुरलीगंज प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय मुसहरनियारही में दिया गया बच्चों को अग्नि सुरक्षा के बचाव के लिए प्रशिक्षण,बता दे कि अग्नि सुरक्षा को लेकर बच्चों को अग्निशमनसेवा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आग लगने पे आप कैसे अपने आप को बचा सकते है,और कई सारे सुझाव बताए, फूस के टाटी वाली घरों में मिट्टी का लेप लगा के रखे।

 

- Sponsored Ads-

खाना बनाते समय पानी की भरी बाल्टी रखे।खाना बनाते समय मोबाइल पे बाते नहीं करे,खाना बनाने के तुरंत बाद चूल्हे की आग को बुझा दे,सुबह का खाना 9 बजे से पहले और शाम का खाना 6 बजे से पहले बनाए।साथ ही अगर गैस से खाना बनाते है तो गैस लीक न हो तथा गैस सिलेंडर में आग लग जाती है तो उससे कसे बचे,इसके बारे में जानकारी दिया गया,मौके पे स्कूल के प्रधानाध्यापक रविंद्र सर,शिक्षिका रिचा कुमारी,नूतन कुमारी,माधवी जी,अमरेंद्र कुमार,अबू सर एवं सभी बच्चे मौजूद रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article