मधेपुरा: भीषण महंगाई और बेरोज़गारी के खिलाफ भाकपा ने किया पीएम मोदी का पुतला दहन ….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार मधेपुरा

मधेपुरा: भीषण महंगाई, रिकॉर्ड तोड बेरोजगारी के खिलाफ के खिलाफ अपने राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आज यहां भाकपा कार्यकर्ताओं ने किया कॉलेज चौक पर पीएम मोदी का पुतला दहन l
मौके पर भाकपाइयों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की l
पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी ने लोगो का जीना दुभर कर दिया है l

- Sponsored Ads-

 

उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार धर्म जाति और स्मशान कब्रस्थान की राजनीति करने में मस्त है l

 

भाकपा नेता ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार को कोई चिन्ता नहीं है, उसे चिन्ता तो मंदिर बनाने की है l
उन्होंने कहा कि महंगाई पर लगाम दो वरणा गद्दी छोड़ दो l
भाकपा जिला मंत्री विद्याधर मुखिया एवं राज्य परिषद सदस्य शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी महंगाई पर लगाम लगाने के लिए चरणवद्ध आंदोलन चलाएगी l

 

पुतला दहन कार्यक्रम में भाकपा नेता मोo जहांगीर, दिलीप पटेल,रमेश कुमार शर्मा, कुन्दन यादव, मोo सिराज,
वशीम उद्दीन, नवल किशोर यादव, गजेंद्र राम, विजय राम, देवन ऋषि देव आदि शमिल थे l

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article