मधेपुरा:लेखक महेंद्र नारायण पंकज के निधन पर भाकपा का श्रद्धांजलि

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

रंजीत कुमार/मधेपुरा

मधेपुरा:जन लेखक संघ के संस्थापक महासचिव ,राष्ट्रपति सम्मान से पुरस्कृत, पूर्व प्रधानाध्यापक, प्रख्यात लेखक एवं भाकपा नेता भतनी निवासी महेंद्र नारायण पंकज के निधन पर भाकपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया है l

- Sponsored Ads-

भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ,जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने आज यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महेंद्र नारायण पंकज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री पंकज के निधन से साहित्य जगत एवं वामपंथी आंदोलन को अपूरणीय क्षति हुई है l

नेताओं ने कहा कि महेंद्र नारायण पंकज जी कई किताबों के लेखक एवं प्रकाशक थे lजन लेखक संघ को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने वाले अपने लेखनी में वर्गीय विचारों के केन्द्र में रखा lभाकपा नेता ने कहा कि पंकज जी साधारण जीवन जीने वाले क्रमयोगी थे lवे अपने विचार,व्यक्तित्व, और लेखनी के कारण सदैव अमर रहेंगे lभाकपा नेताओं ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए
उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है l

- Sponsored Ads-

Share This Article