बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क मधेपुरा :राजद प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने मधेपुरा वासियों को दिया धन्यवाद उन्होंने कही की बिहार के भविष्य आदरणीय पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बिहार विधानसभा के विपक्ष के नेता श्री तेजस्वी यादव जी के जन विश्वास यात्रा को मधेपुरा वासियों ने काफी सफल बनाया अब हम सब की जिम्मेदारी है की आगामी तीन मार्च को गाँधी मैदान पटना में आयोजित जन विश्वास महारैली को कोशी – सीमांचल से लाखों की संख्या में भाग लेकर सफल बनाना है !
कुमारी विनीता भारती ने मधेपुरा वासियों को आभार प्रकट की और पटना में आयोजित जन विश्वास महारैली में आने को लेकर आमंत्रित भी की!
मधेपुरा सहित कोशी – सीमांचल से सबसे अधिक छात्र – युवा मजदूर किसान होंगे शामिल! आज बिहार की जनता अब देश में और बिहार में रोजगार वाली सरकार – करवाई – दवाई – सिचाई पढ़ाई वाली सरकार को लाने वाली है! लागातार बिहार में हम सबके नेता आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव जी व तेजस्वी यादव जी के हाथों को मजबूत करने के लिए बिहार की जनता अभूतपूर्व समर्थन दे रही है बहुत जल्द अब बिहार में रोजगार देने वाले मुख्यमंत्री बनने वाले है तेजस्वी यादव..