मधेपुरा : चौसा थाना क्षेत्र स्थित मनोहरपुर निवासी सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या!

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा : चौसा थाना क्षेत्र स्थित मनोहरपुर निवासी सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या!

 

:मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस।

- Sponsored Ads-

 

जिला संवाददाता रंजीत कुमार 

 

मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरजपुर पंचायत के मनोहरपुर निवासी सीएसपी संचालक टोकसन कुमार शर्मा को अज्ञात अपराधियों ने दिन दहाड़े मारी गोली,गंभीर हालत में भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर, इलाज के दौरान हुई मौत। बता दें कि चौसा के मनोहरपुर निवासी टोकसन शर्मा अपने पत्नी और भाई के साथ बाइक पर सवार होकर भागलपुर जा रहे थे, लेकिन पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें नौगछिया जीरो माइल के पास बाइक रुकवा कर गोली मार दी, तत्काल स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मृतक अपने पत्नी की इलाज हेतु भागलपुर से ट्रेन पकड़ कर नेपाल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हीं अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया ये भी जा रहा है कि मृतक को गांव में हीं किसी व्यक्ति से भूमि विवाद चल रहा है हत्या को भूमि विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है। बहरहाल जांच के बाद हीं कोई खुलासा हो पाएगा। वहीं इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि घटना नौगछिया जीरो माइल का है फिर भी हम अपने स्तर से नौगछिया पुलिस को सहयोग करेंगे, साथ हीं चौसा थाना में भूमि विवाद से संबंधित अगर कोई आवेदन प्राप्त होता है तो इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored Ads-

Share This Article