:शहर के कई छठ घाटों का किया निरीक्षण।
रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा में आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट, जिले के एडीएम और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने किया शहर के कई प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण। बता दें कि शहर के प्रमुख भीड़खी छठ घाट को लेकर एडीएम अरुण कुमार ने नगर परिषद के कर्मचारियों को साफ सफाई आदि व्यवस्था हेतु कई अहम निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों पर सफाई व्यवस्था जल्द सुस्त दुरुस्त करें ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी का सामना करना नहीं पड़े। वहीं मधेपुरा नगर परिषद के पूर्व वार्ड पाषर्द विनीता भारती ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री तान्या कुमारी से सभी छठ घाटों का साफ सफाई हेतु गुहार लगाई जिसके बाद हरकत में आए नगर परिषद और जिला प्रशासन के आलाधिकारी ने शहर के कई प्रमुख छठ घाटों का जायजा लिया और साफ सफाई व्यवस्था को लेकर भरोसा दिया।
वहीं इस मामले को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री तान्या कुमारी ने बताया कि नगर में हमेशा साफ सफाई की व्यवस्था रहती हीं है लेकिन खासकर छठ घाटों पर साफ सफाई आदि व्यवस्था की जा रही है।
जहां छठ घाटों पर नदी में पानी ज्यादा है वहां ब्रेकिंग की व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी साथ हीं सजावट को लेकर सभी जगहों पर बैलून लाइटिंग आदि व्यवस्था रहेगी जिससे शहर के छठ व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो सके।