मधेपुरा:जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह द्वारा कृषि टास्क फोर्स की बैठक झल्लू बाबू सभागार में किया गया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

रंजीत कुमार/मधेपुरा

 

जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह द्वारा शुक्रवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक झल्लू बाबू सभागार में किया गया।

- Sponsored Ads-

बैठक में बताया गया कि जिला में डीजल अनुदान में अद्यतन कुल 3977 प्राप्त आवेदन के आलोक में कुल 850 आवेदन का सत्यापन उपरांत विभाग द्वारा कृषकों के खाते में कुल 1563277.00 रूपये हस्तांतरित किया जा चुका है। डीजीटल क्राॅप सर्वे जिला में तीन प्रखंडों क्रमशः कुमारखंड, सिंहेश्वर एवं शंकरपुर में किया जा रहा है।

 

जिसमें कुल 17686 प्लाॅट के विरूद्ध 1613 प्लाॅट का सर्वे किया जा चुका है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत गोदाम निर्माण हेतु प्राप्त आनलाईन आवेदन दिनांक 1 अगस्त 2024 से दिनांक 31 अगस्त 2024 तक निर्धारित था, जिला अंतर्गत सभी प्रखंड से काफी संख्या में कृषकों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ।

 

जिला में कुल 2 गोदाम निर्माण का लक्ष्य प्राप्त है। विभाग द्वारा पूर्व निर्धारित लाॅटरी की निर्धारित तिथि 6 अगस्त 2024 को अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिले में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग के पदाधिकारी तथा कर्मियों को निदेश दिया गया आज उर्वरक की कालाबाजारी एवं जीरोटाॅलरेंस नीति के दृढ़ अनुपालन हेतु सतत रूप से छापामारी तथा उर्वरक एवं बीज नमूना संग्रहन का कार्य लक्ष्य के अनुरूप ससमय सम्पादित करना सुनिश्चित करें।

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधितों को निदेश दिया गया कि भौतिक सत्यापन, एन. पी. सी. आई. कार्य 10 दिनों के अंदर सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। कृषि यांत्रिकरण योजना अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने की दिशा में आवश्यक कार्य करने हेतु जिलाधिकारी, मधेपुरा द्वारा निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी, मधेपुरा द्वारा आत्मा योजना, पशुपालन, मत्स्य एवं गव्य विकास एवं टाॅस्क फोर्स के सभी विभागों को ससमय शत प्रतिशत लक्ष्य की उपलब्धि प्राप्त करने हेतु निदेश दिया गया।

- Sponsored Ads-

Share This Article