।रंजीत कुमार/मधेपुरा :मधेपुरा:सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षा विद्यालय के शत प्रतिशत सफल हुए ।दसवीं की पलक 96% के साथ विद्यालय टॉपर रही ,वहीं 12वीं में दीया 94% के साथ विज्ञान संकाय में जिला टॉपर रही।
दसवीं कक्षा में कुल213 छात्र एवं 12वीं कक्षा में कुल 107 छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए । इस अवसर पर होलीक्रॉस स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर वंदना कुमारी ने सभी सफल छात्र छात्राओं एवं अभिवावकों को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा छात्र-छात्राओं के बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों ने अनवरत प्रयास किया और उसका परिणाम है सभी छात्र सफल हुए ।विद्यालय में खुशी का माहौल था छात्र छात्राएं अभिभावक एवं सभी शिक्षक एक दूसरे को बधाई दे रहे थे, विद्यालय में उत्सव का माहौल था।