बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार / समावेशी स्वीप कार्यक्रम, मधेपुरा के तहत आज दिनांक 10 अप्रैल 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मधेपुरा श्री विजय प्रकाश मीणा के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए *प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु एक एल.ई.डी स्क्रीन युक्त मतदाता जागरूकता रथ को समाहरणालय मधेपुरा परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।*
मधेपुरा जिला निर्वाचन क्षेत्र 70 आलमनगर के प्रखंड उदाकिशुनगंज, पुरैनी, आलम नगर तथा चौसा के लिए एक मतदाता जागरूकता रथ, 71 बिहारीगंज के प्रखंड मुरलीगंज बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा, उदाकिशुनगंज के लिए एक मतदाता जागरूकता रथ, 72 सिंहेश्वर के शंकरपुर ,सिंहेश्वर, कुमारखंड के लिए एक मतदाता जागरूकता रथ एवं 73 मधेपुरा के गम्हरिया, घैलाढ़, मधेपुरा मुरलीगंज के लिए एक मतदाता जागरूकता रथ अर्थात चार मतदाता जागरूकता रथों को रवाना किया गया। इन मतदाता जागरूकता रथों को में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न वीडियो को एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित करते हुए सभी मतदान केंद्रों पर परिचालित किया जाएगा।यह कार्यक्रम 10 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगा।