मधेपुरा : सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर पवन कुमार का अपहरण मामले में धीरे धीरे खुल रहा राज, चिकित्सक के निजी कंपाउंडर निकला अपहरण का लाइनर।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

:

रंजीत कुमार /मधेपुरा

मधेपुरा में फिरौती के लिए हुए चिकित्सक अपहरण कांड में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार, चिकित्सक के निजी कंपाउंडर निकला अपहरण का लाइनर। दरअसल मधेपुरा पुलिस ने सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार के फिरौती हेतु अपहरण के मामले में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को घटना में प्रयुक्त दो बाईक एवं दो मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है,जबकि इस कांड में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने पहले हीं गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

- Sponsored Ads-

 

वहीं इस मामले को लेकर आज मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि बीते दिनों सदर अस्पताल मधेपुरा में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार के फिरौती हेतु अपरहरण कर एक लाख सत्तर हजार रूपया पे-फोन के माध्यम से ट्रान्सफर करने के बाद छोडने के मामले में सदर थाना में कांड दर्ज किया गया था तथा कांड के उदभेदन हेतु त्वरित अनुसंधान के क्रम ने घटना में संलिप्त एक अपराधकर्मी को पूर्व में हीं गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कांड में संलिप्त अन्य के विरुद्ध मधेपुरा एसपी संदीप सिंह के निर्देशन में एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन कर लगातार छापेमारी की जा रही थी।

 

इसी दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि घटना में डॉक्टर पवन कुमार के यहाँ पूर्व में कार्यरत कंपाउंडर चंदन कुमार द्वारा घटना की लाईजेनिंग की गयी है। छापेमारी के क्रम में तकनीकी अनुसंधान व सूचना संकलन के आधार पर सहरसा जिले के दिघीया से चंदन कुमार और सिरेदय पट्टी के कृष्णा कुमार को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो बाईक तथा दो मोबाइल भी बरामद किया है।

 

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा अपना अपना अपराध स्वीकार किया गया है तथा घटना में संलिप्त होने की बात बताई गयी है। उन्होंने बताया कि अन्य के विरूद्ध छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। छापेमारी टीम में सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार,मठाही शिविर प्रभारी मितेंद्र मंडल, सिपाही सीपुल एवं सोनू कुमार तथा डीआईयू मधेपुरा शामिल

- Sponsored Ads-

Share This Article