मधेपुरा: मधेपुरा में अचानक तेज हवा और बारिश के कारण ईवीएम सेंटर पर ईवीएम बचाने में छूट रही अधिकारी और कर्मचारी की पसीना।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: मधेपुरा में अचानक तेज हवा और बारिश के कारण ईवीएम सेंटर पर ईवीएम बचाने में छूट रही अधिकारी और कर्मचारी की पसीना।

 

 

: ईवीएम सेंटर पर अफरातफरी का है माहोल तेज हवा के कारण टेंट भी हुई ध्वस्त:

- Sponsored Ads-

 

मधेपुरा में शांतिपूर्ण रहा मतदान कई बूथों पर 7 बजे तक हुई मतदान की प्रक्रिया पूर्ण लगभग 61 प्रतिशत हुआ मतदान।वहीं मतदान के बाद बूथों से ईवीएम सेंटर पहुंचने के दौरान कई ईवीएम में पानी जाने की जताई जा रही है आशंका। हालांकि फिलहाल इस बातो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन अचानक आई तेज हवा और झमाझम बारिश के कारण जिला मुख्यालय के बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस में बना ईवीएम सेंटर पर ईवीएम बचाने को लेकर अधिकारी और कर्मचारी की छूट रही है पसीने, टेंट भी हवा के झोंको में हो चुकी है ध्वस्त, बहरहाल ईवीएम सेंटर पर अफरातफरी का माहोल है।

जिला संवाददाता रंजीत कुमार

- Sponsored Ads-

Share This Article