मधेपुरा: नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दी गई।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/मधेपुरा

बिहार के 1,14,138 नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में दिनांक 20.11.24 को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र अधिवेशन भवन पटना में दी गई ।

यह कार्यक्रम पूरे बिहार के 31 जिलों में एक साथ आयोजित की गई जिसमें सभी 1,14,138 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र पदस्थापित जिला के द्वारा वितरित की गई । कुल शिक्षकों में 9,83,49 प्राथमिक शिक्षक , 12524 माध्यमिक शिक्षक एवं 3265 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल है। मधेपुरा जिला अंतर्गत यह कार्यक्रम जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र मधेपुरा (DRCC )मे विधायक चंद्रहास चौपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

- Sponsored Ads-

 

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला परिषद मधेपुरा, उप विकास आयुक्त मधेपुरा एवं उपाध्यक्ष जिला परिषद मधेपुरा एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी – जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित हुए।

 

जिला में हो रहे कार्यक्रम को VC के माध्यम से पटना के कार्यक्रम से जोड़ा गया। पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण के पश्चात जिला में पदस्थापित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। जिला में कुल 260 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया एवं शेष सभी 2733 शिक्षकों को उनके पदस्थापित प्रखंड में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

- Sponsored Ads-

Share This Article