मधेपुरा : आलमनगर में बाढ़ ने दी दस्तक, आलमनगर,चौसा और फुलौत के कई इलाका जलमग्न।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: मधेपुरा : आलमनगर में बाढ़ ने दी दस्तक, आलमनगर,चौसा और फुलौत के कई इलाका जलमग्न।

 

:दर्जनों घरों में घुसा उफनाती कोसी की पानी।

- Sponsored Ads-

 

जिला संवाददाता रंजीत कुमार 

 

मधेपुरा: मधेपुरा में बाढ़ ने दी दस्तक,आलमनगर, चौसा और फुलौत के कई निचले इलाका हुआ जलमग्न,दर्जनों घरों में घुसा उफनाती कोसी की पानी। दरअसल मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्थित आलमनगर,चौसा और फुलौत के आधा दर्जन पंचायत के दो दर्जन से अधिक गांव में उफनाती कोसी नदी की पानी प्रवेश कर गया है वहीं कई गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है। सब से ज्यादा पशु को हो रही है परेशनी वहीं हजारों एकड़ में लगे धान की फसल है बाढ़ के चपेट में है । बता दें कि सब से ज्यादा प्रभावित है फुलौत पूर्वी, फुलौत पश्चिमी, मोरसंडा , चिरौरी, पैना, चंदा, घसकपुर, अजगैवा, अमनी, पिहुरा बासा, करेलिया, बरबीघघी, सपनी मुसहरी, कंचननगर,शैलेश स्थान, पनदही,समेत आधे दर्जन से ज्यादा पंचायतों के दो दर्जन गांव में बाढ़ ने दस्तक दी है। हालांकि फिलहाल इन इलाकों में सरकारी स्तर पर कोई मुक्म्बल व्यवस्था नहीं है। स्थानीय लोग किसी तरह भगवान भरोसे जिंदगी काट रहे हैं।

- Sponsored Ads-

Share This Article