मधेपुरा :पूर्व शिक्षा मंत्री सह राजद विधायक प्रो,चंद्रशेखर ने किया एनडीए पर जुवानी हमला और पप्पू यादव पर कसा तंज।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

:एनडीए गठबंधन 400 सीट की जुमलेबाजी ही रह जायेगी,200 सीट में सिमट जाएगी

जिला संवाददाता रंजीत कुमार

- Sponsored Ads-

 बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: पूर्णियां चुनाव के बाद मधेपुरा में पप्पू फेक्टर हो रहा है हॉबी, राजद उम्मीदवार पर मंडराने लगी है संकट के बादल। वहीं बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह राजद विधायक प्रो,चंद्रशेखर ने एनडीए गठबंधन पर जमकर बोला जुवानी हमला तो वही पप्पू यादव पर कसा तंज , कहा जो स्वयं अपनी जमानत मधेपुरा में नहीं बचा सके वो एनडीए को क्या करेंगे समर्थन।दरअसल अपने विवादित बयानों से मशहूर बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने एक बार फिर एनडीए गठबंधन पर जुवानी हमला किया है उन्होंने मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के राजद उम्मीदवार प्रो, कुमार चंद्रदीप के जीत का दावा करते हुए एनडीए के साथ साथ मधेपुरा के पूर्व सांसद सह पूर्णियां के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव पर भी बड़ा हमला बोला है,

 

साथ हीं प्रो,चंद्रशेखर ने कहा कि पुरा बिहार यह मान चुका है कि तेजस्वी यादव एक ऐसे नेता हैं, जो कहते हैं वो करते हैं। वहीं विपक्षी झूठ का पुलिंदा बांधते हैं, ये सरकार न तो नौकरी पर बोल रही है, न तो महँगाई पर और न हीं सीमा-सरहद पर बोलने की जहमत उठा रही है। उन्होंने एनडीए के चार सौ पार के आंकड़े पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें दो सौ सीट भी नहीं मिलने जा रही है,

 

वहीं पूर्व सांसद पप्पू यादव के द्वारा मधेपुरा में एनडीए प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए से तो पप्पू यादव का पुराना रिश्ता है,पूर्णियां चुनाव में भी उन्होंने कहा कि मुझे आरएसएस,बीजेपी सबका समर्थन प्राप्त है लेकिन पप्पू यादव और उनके समर्थकों को यह बताना चाहता हूँ कि जो स्वयं अपनी जमानत मधेपुरा में नहीं बचा सके। इसलिए उनके समर्थन को कोशी की जनता खारिज कर देगी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article