मधेपुरा: सदर अस्पताल परिसर में 32 करोड़ की लागत से बने 300 बेड की क्षमता वाले मॉडल अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री करेंगे शुभारंभ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मधेपुरा: सदर अस्पताल परिसर में 32 करोड़ की लागत से बने 300 बेड की क्षमता वाले मॉडल अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री करेंगे शुभारंभ।

आखिरी चरम पर है सभी अंतिम तैयारी।

- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार /मधेपुरा: मधेपुरा में लोगों के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कदम बढ़ाते हुए सरकार ने 32 करोड़ रुपए की लागत से बने 300 बेड की क्षमता वाले मॉडल सदर अस्पताल का निर्माण किया गया है। इस आधुनिक अस्पताल के तैयार होने से न केवल मधेपुरा बल्कि आसपास के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। वहीं मॉडल अस्पताल का उद्घाटन आगामी 16 मई को बिहार सरकार के स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि इस भवन का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।

फिलहाल प्लास्टर, बिजली और रंग-रोगन का कार्य चल रहा है। 16 मई को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। हॉस्पिटल में वो सारी आधुनिक सुविधाएं होगी,जो बड़े अस्पतालों में होती है। शुभारंभ से पहले दिन-रात निर्माण एजेंसी कार्य पूर्ण करने में लगी है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल के चालू होने से जिले के लगभग 20 लाख लोगों को लाभ मिलेगा, खासकर 170 पंचायतों के ग्रामीणों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

बता दें कि इस मॉडल अस्पताल के निर्माण की आधारशिला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 दिसंबर 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी थी। सरकार के इस कदम से कोसी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार की उम्मीद की जा रही है। नया सदर अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित होगा।

300 बेड की क्षमता वाले सदर अस्पताल का यह मॉडल बिल्डिंग सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यह जिले का एकमात्र ऐसा अस्पताल होगा जहां आने वाले मरीजों को एक ही छत के नीचे सारी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

अस्पताल में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे जांच की सुविधा भी होगी। सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड जांच को पीपीपी मोड पर चलाया जाएगा। इस भवन को बिहार स्वास्थ्य सेवा आधारभूत संरचना लिमिटेड ने तैयार किया है। सीएस डॉ. मिथलेश ठाकुर ने कहा कि 16 मई को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे नए मॉडल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसकी सभी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment