मधेपुरा:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी की अहम बैठक।:संगठन की रणनीति पर हुआ मंथन।
रंजीत कुमार/मधेपुरा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज की एक अहम बैठक सोमवार को दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, मधेपुरा में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता किशोर कुमार ने की, जो विधानसभा ऑब्जर्वर के रूप में मौजूद रहे। बैठक में सिंहेश्वर और मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
मौके पर पप्पू कुमार यादव (प्रखंड अध्यक्ष कुमारखंड), रवि कुमार रंजन (विधानसभा प्रभारी, सिंहेश्वर), प्रिंस पुट्टू (संभावित प्रत्याशी, सिंहेश्वर विधानसभा), चितरंजन सिंह, प्रो. शिवनारायण मंडल (विधानसभा प्रभारी, मधेपुरा), सुनील कुमार सुमन (जिला संगठन अध्यक्ष), शशि कुमार (कोर कमेटी सदस्य), गजेन्द्र कुमार (जिला उपाध्यक्ष सह भावी प्रत्याशी मधेपुरा), सुनील कुमार सिंह (सचिव सह प्रभारी बिहारीगंज), अश्वनी कुमार (मधेपुरा विधानसभा प्रभारी), वंदना झा (अध्यक्ष, महिला ग्राम संगठन), नीतीश कुमार (मुख्य प्रवक्ता, मधेपुरा), रंजीत कुमार (मुख्य विधानसभा प्रभारी, मधेपुरा), दिलीप यादव (कार्यालय प्रभारी) सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।बैठक में आगामी चुनाव को लेकर संगठन की तैयारियों, प्रत्याशियों की संभावनाओं और बूथ स्तर तक जनसंपर्क अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि जन सुराज का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समाधान और पारदर्शी राजनीति को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया।