मधेपुरा: जीतापुर बाजार में हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं दुर्गा पूजा और मुहर्रम जैसे पर्व, गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल है सार्जनिक दुर्गा मंदिर.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा में जीतापुर बाजार का सार्वजनिक दुर्गा मंदिर है हिंदू मुस्लिम एकता का एक बड़ा मिसाल,जहां एक साथ मिलकर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग सौहार्द वातावरण में मनाते हैं दुर्गा पूजा और मुहर्रम जैसे महा पर्व . गंगा जमुनी तहजीब का देते हैं पैगाम. दरअसल मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र स्थित जीतापुर बाजार के सार्जनिक दुर्गा मंदिर परिसर में अष्टमी के देर रात मैया जागरण का भव्य आयोजन किया गया,जहां कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू जिला अध्यक्ष डॉक्टर रमेश ऋषिदेव ने किया .

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री ऋषिदेव ने कहा कि यह जीतापुर बाजार का दुर्गा पूजा मेला काफी पुराने समय से लगता है यहां क्या हिंदू क्या मुस्लिम सब है आपस मे भाई भाई, सामाजिक एकता और गंगा जमुनी तहजीब का पैगाम देता है यह सार्वजनिक दुर्गा मंदिर. उन्होंने कहा कि यहां दुर्गा पूजा हो या मुहर्रम जैसे महा पर्व हर पर्व को दोनो समुदाय के लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं जहां मुहर्रम पर्व के दौरान ताजिया मेला में हिंदू समाज के लोग लाठी भांजते है तो वहीं दुर्गा पूजा में मुस्लिम समाज के लोग आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए काफी सहयोग भी करते हैं.

- Sponsored Ads-

बता दें कि अष्टमी के देर रात मैया जागरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जहां खगड़िया के प्रसिद्ध लोक गायक छैला बिहारी के भतीजे रवि किशन बिहारी और लोक गायिका सोमियां सिंह ने मैया जागरण कार्यक्रम मंच से एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया पूरे रात महिला व पुरुष दर्शक मैया के भजन का भरपूर आनंद उठाया.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article