मधेपुरा :झमाझम बारिश के बीच गरजे जन सुराज अभियान के सूत्रधार :प्रशांत किशोर।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार

मधेपुरा : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने झमाझम बारिश के बीच लोगों के साथ जन संवाद किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि हम वोट नहीं मांगते। वोट माँगने वाला हर दो, तीन साल में आपके पास आता है। जो आता है यही कहता है हमको वोट दे दीजिए, हम आपका सारा काम कर देंगे। आपने यही कहानी सुन सुनकर जीवन भर वोट दिया है। आपने पहले कांग्रेस को जिताया, फिर लालू जी को जिताया, पिछले 15 सालों से आपने नीतीश कुमार को राजा बनाया है, दिल्ली में आपने मोदी जी को भी बैठाकर देख लिया लेकिन आपका और आपके बच्चों का जीवन नहीं बदला। हम आएँ हैं हमपर भरोसा करके हमको वोट दीजिएगा तो इस बात की क्या गारंटी है कि हम धोखा नहीं करेंगे? वोट से पहले हर आदमी अच्छा हा बोलता है, वोट के बाद वो आपकी और आपके बच्चों की चिंता नहीं करते हैं। हम वोट नहीं माँगेंगे, बस रास्ता बताएंगे फिर आपको जिसको मन है उसको वोट दे दीजिए। फिर 10 साल में आपके बच्चों को पढ़ाई-रोज़गार न मिले तो मेरी गर्दन पकड़ लीजिएगा।

- Sponsored Ads-

प्रशांत किशोर ने कहा कि दो साल के अंदर इसी बारिश में आपकी ग़रीबी को धोकर बाहर निकाल देंगे। एक बार बिहार के लिए आगे आइए, आपके बच्चों को यही रोज़गार देंगे और उन्हें वापस लाएंगे।
प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को ज़िले के दो ब्लॉक उदाकिशुनगंज और बिहारीगंज के नौ गांवों में पदयात्रा की। इस दौरान वे परिहारपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, देवेल चौक, मधुकर चक, गमैल, हथिऔंधा होते हुए मधुकर चक में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान कई जगहों पर रुककर जन संवाद कर लोगों को वोट की ताक़त का एहसास भी दिलाया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article