मधेपुरा: बढ़ते अपराध के खिलाफ इंडिया गठबंधन का समाहरणालय के समक्ष प्रतिरोध मार्च  

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: मधेपुरा: बढ़ते अपराध के खिलाफ इंडिया गठबंधन का समाहरणालय के समक्ष प्रतिरोध मार्च  

 

 जिला संवाददाता रंजीत कुमार 

- Sponsored Ads-

 

बिहार में बढ़ते अपराध एवं ध्वस्त होती विधि व्यवस्था के खिलाफ इंडिया गठबंधन के राज्य व्यापी आह्वान पर आज यहां राजद, भाकपा, माकपा, भाकपा माले, कांग्रेस एवं वीआईपी कार्यकर्ताओं ने कलाभवन परिसर से प्रतिरोध मार्च निकालकर समाहरणालय पहुंचा l

          इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि बिहार में इन दिनों जिस तरह से अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है उसे वर्तमान डबल इंजन की सरकार रोकने में पूरी तरह और असमर्थ साबित हुई है ,सत्ता के संरक्षण में अपराध फल फूल रहा है, राज्य में बढ़ रहे अपराधी घटनाओं के कारण आम लोग दहशत में है, अब तो घर के अंदर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं, नाबालिक बच्चियों भी घर से निकलने में अपने को भयभीत महसूस करती है, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश साहनी के पिता की निर्मम हत्या का प्रसंग हो या अभी बिहटा में एक मोटरसाइकिल चालक द्वारा कार चालक को मामूली गलती के लिए गोलियों से हत्या कर दिए जाने का मामला हो, या मुजफ्फरपुर के डिवीआर 

कंपनी हुई युवक्तियों के साथ यौन शोषण की घटना हो या मधेपुरा में एक युवक को गला काटकर हत्या कर दिए जाने का घटना हो ,संपूर्ण बिहार दिन-ब-दिन इस तरह की घटनाओं से डर के माहौल में जीने को मजबूर है l

 बिहार में दिनदहाड़े फिरौती और हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, आज यहां की दलित आदिवासी अति पिछड़ा, पिछड़ा और कमजोर वर्ग के लोग के लोग दमन और शोषण के बीच जीने को अभिशप्त है l

 पूरा शासन प्रशासन ध्वस्त हो चुका है यहां तक की समाज का कोई भी वर्ग इस शासन प्रशासन में सुरक्षित नहीं है l

      प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल राजद के जिला अध्यक्ष जयकांत यादव, प्रदेश महासचिव बिजेंद्र प्रसाद यादव सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, भाकपा माले के जिला संयोजक रामचंद्र दास, माकपा के जिला मंत्री मनोरंजन सिंह, कांग्रेस नेता शत्रुघन भगत एवं वीआईपी नेता 

वालेश्वर भगत ने महामहिम राज्यपाल के नाम स्मार -पत्र को मधेपुरा के जिला अधिकारी को सौंपा l 

     इंडिया गठबंधन के प्रतिरोध मार्च में इंडिया गठबंधन के वरीय नेता प्रोफेसर अरविंद कुमार प्रोoतेज नारायण यादव, गोपाल यादव,डॉ रवि शंकर पिंटू , गणेश मानव ,शंभू शरण भारतीय, विनीता भारती, अनिता कुमारी ,रागिनी कुमारी, मुकुंद प्रसाद यादव ,संजय यादव, उत्तम लाल मुखिया, रमेश कुमार शर्मा,देव यादव ,वीरेंद्र आजाद, रंजन यादव, गजेंद्र राम, अरुण यादव, सुरेश यादव , योगेंद्र राम, विष्णुदेव यादव,बालेश्वर चौधरी ,सूर्य नारायण राम, निशांत यादव, सोनू यादव ,वसीउद्दीन उर्फ नन्हें, शुभम स्टारलीन ,सुरेंद्र शाह, कृष्णा मुखर्जी ,सीता राम रजक, आदि बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता शामिल थे l

  नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी l

- Sponsored Ads-

Share This Article