मधेपुरा: आलमनगर के जदयू विधायक सह बिहार विधान सभा के डिप्टी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव का स्थानीय कार्यकर्ता समेत अधिकारियों ने भी की भव्य स्वागत…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

मधेपुरा: आलमनगर के जदयू विधायक सह बिहार विधान सभा के डिप्टी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव का स्थानीय कार्यकर्ता समेत अधिकारियों ने भी की भव्य स्वागत.

:नरेंद्र नारायण यादव ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री का जताया आभार, कहा आज उन्हीं की देन है जो पिछड़े इलाके में बह रही है विकास की गंगा:

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाईव  मधेपुरा डेस्क: के आलमनगर जेडीयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधान सभा स्पीकर बनाए जाने पर स्थानीय कार्यकर्ता समेत अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ और माला पहना कर किया भव्य स्वागत. बता दें कि बिहार विधान सभा के डिप्टी स्पीकर बनने के बाद मधेपुरा स्थित अपने आलमनगर विधान सभा क्षेत्र पहुंचे नरेंद्र नारायण यादव .जहां स्थानीय आम आवाम समेत पार्टी के कार्यकर्ताओ और स्थानीय अधिकारियों ने भी पुष्प गुच्छ और माला पहना कर नरेंद्र नारायण यादव का भव्य स्वागत किया साथ हीं कार्यकर्ताओं ने जश्न भी मनाया. इस दौरान आलमनगर जदयू विधायक सह बिहार विधान सभा के डिप्टी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रशंसा करते हुए कहा कि मेरे अविभावक तुल्य नीतीश कुमार डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के विचार धारा को मानने वाले व्यक्ति है तभी तो मैं हमेशा इनके साथ चट्टानी एकता की तरह खड़ा रहता हूं हर दुख तकलीफ में वे भी हमारे साथ खड़ा रहते हैं आज उन्हीं का देन है जो हमारे पिछड़े इलाके में इतना विकास हुआ है उन्होंने कहा कि आप याद किजिए वह बीते दिन जब आलमनगर क्षेत्र में चलने लायक सड़क और पुल पुलिया नहीं थी लोग किसी तरह भगवान भरोसे चचरी पुल के सहारे जान जोखिम में डालकर सफर करते थे लेकिन आज वही क्षेत्र है जहां

 

बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने विकास की गंगा बहा दी चारो तरफ पक्की सड़क पुल पुलिया का जाल बिछ गया लोग चैन से हर जगहों का सफर आसानी से कर पा रहे है . उन्होंने कहा कि सरकार खतरे में था उस विपत्ति की घड़ी में भी मैं अविभावक तुल्य नीतीश कुमार के साथ कड़ी से कड़ी मिलाकर खड़ा रहा और सरकार बच गई उन्हीं की देन है जो आज आपके विधायक को बिहार विधान सभा निर्विरोध डिप्टी स्पीकर बनाया गया मैं पुनः नीतीश कुमार का आभार प्रगट करता हूं.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article