:बेरोजगारी और पलायन पर सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा नशा के जद है बिहार के भविष्य युवा, सरकार को ध्यान देने की है जरूरत।
रंजीत कुमार/मधेपुरा
पलायन रोको,नौकरी दो यात्रा पर मधेपुरा पहुंचे कन्हैया कुमार ने बेरोजगारी और पलायन पर सरकार को लिया आड़े हाथ। दरअसल मधेपुरा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा निकाली गई। जिसका उद्देश्य बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और पलायन की समस्या को उजागर करना था। यह यात्रा शहर के कृष्ण गौशाला चौक से शुरू होकर भूपेंद्र चौक, थाना चौक, सुभाष चौक, पूर्णिया गोला चौक, कर्पूरी चौक होते हुए वेद व्यास कॉलेज पहुंची।
जहाँ इस दौरान कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता यात्रा मे बड़ी संख्या में शामिल हुए। वहीं अपने संबोधन में कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार के युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, किसान अपनी फसल की सही कीमत के लिए संघर्ष कर रहे हैं। महिलाएं सम्मान व सुरक्षा की उम्मीद लगाए बैठी हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा राज्य के युवाओं और छात्रों की आवाज है,जो न्याय और बदलाव की मांग को लेकर आगे बढ़ रही है। कन्हैया कुमार ने बिहार में युवाओं के उज्जवल भविष्य और पलायन रोकने के लिए ठोस नीति की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि हर नागरिक को रोटी,कपड़ा,मकान और सम्मान मिलना चाहिए। सरकार को इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने चाहिए। यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने भी अपनी समस्याएं साझा कीं और सरकार से उनके समाधान की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. सत्येंद्र सिंह यादव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार की विफल नीतियों के कारण बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है।
हर साल लाखों युवा रोजगार की तलाश में राज्य से बाहर जाने को मजबूर हैं, जिससे न केवल उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है बल्कि बिहार की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान हो रहा है। कांग्रेस का मानना है कि पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा के जरिए जनता को जागरूक किया जाएगा और सरकार पर दबाव बनाया जाएगा कि वह बेरोजगारी और पलायन की समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए। इस अभियान के तहत कांग्रेस राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर युवाओं से संवाद स्थापित करेगी और उनकी समस्याओं को उठाएगी।