मधेपुरा: कोशी प्रक्षेत्र की कमिश्नर नीलम चौधरी ने सोमवार की रात सभी सरकारी अस्पतालो का औचक निरीक्षण किया।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

: मुरहो पीएचसी, सदर अस्पताल और जेनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

:निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

- Sponsored Ads-

 बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार मधेपुरा कोसी प्रक्षेत्र की कमिश्नर नीलम चौधरी ने सोमवार की रात करीब साढ़े 10 बजे मधेपुरा के मुरहो पीएचसी, सदर अस्पताल और जेनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुरहो पीएचसी में कई गड़बड़ियां पाई गई। पीएचसी की व्यवस्था से कमिश्नर असंतुष्ट दिखे। उन्होंने जल्द आवश्यक सुधार लाने का निर्देश दिया। इसके बाद कमिश्नर ने मधेपुरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड और लेबर वार्ड के बारे में उन्होंने सीएस से जानकारी ली। लगभग 20 मिनट तक उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में सीएस से बात की। उन्होंने सदर अस्पताल में आवश्यक सुधार लाने का निर्देश दिया।

जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में भी इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया और डॉक्टर के रोस्टर की जांच की। जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के बाद पत्रकारों से वार्ता में कमिश्नर ने कहा कि यह रूटीन वर्क है। हेल्थ सेक्टर में सुधार के लिए सीरियसली लिए हैं। मुरहो पीएचसी की स्थिति खराब पाई गई। उन्होंने कहा कि रात के समय में हॉस्पिटल में इमरजेंसी की सुविधा कैसी है यहीं देखने के लिए वे निरीक्षण कर रही है। जहां कमी पाई जा रही है उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया जा रहा है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article