मधेपुरा: भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद,लग्जरी कार छोर भागे कारोबारी,उत्पाद टीम ने किया कार जप्त.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

:उत्पाद अधीक्षक ने किया तीन आरोपी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज:

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा में मद्यनिषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, i-10 कार से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद, तस्कर हुए फरार. दरअसल मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग,मधेपुरा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सदर थाना क्षेत्र के सुखासन, पंचमुखी बजरंग बली चौराहा के पास से लाल रंग का हुंडई i-10 कार से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पकड़ी है।

- Sponsored Ads-

 

हालांकि इस दौरान कार में सवार शराब तस्कर भागने में सफल रहे। इस बाबत जानकारी देते हुए मधेपुरा उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि विभाग को यह गुप्त सूचना मिली थी कि लाल रंग की हुंडाई कार से विदेशी शराब की खेप मधेपुरा की तरफ आ रही है। टीम द्वारा छापेमारी के दौरान एक लाल रंग का हुंडई i-10 कार पर सवार शराब तस्कर पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें टीम द्वारा खदेड़ा गया

 

लेकिन वाहन को सुखासन,पंचमुखी बजरंग बली चौराहा के पास छोड़ कर उसमें बैठे शराब तस्कर वहाँ से भाग निकले। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से ब्लैक डॉट विदेशी शराब 750 एम एल का 12 कार्टून 02 पीस, 375 एम एल का 10 कार्टून व 180 एम एल का 01 कार्टून कुल 208.432 लीटर बरामद किया गया। वही तस्करों की पहचान कर दयालपुर, घैलाढ़ निवासी व वाहन मालिक राजेश कुमार तथा विकास कुमार व फुलकाहा निवासी मृत्युंजय कुमार एवं अन्य के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article