मधेपुरा : नाबालिक मासूम के साथ शादी का झाँसा देकर एक वर्षो तक हवस के दरिंदो ने किया दुष्कर्म,गर्भवती होने के बाद शादी से किया इंकार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

:आरोपी के विरुद्ध पीड़िता के माँ ने मुरलीगंज थाना मे दर्ज करवाई मामला।

:घर छोर आरोपी फरार।

रंजीत कुमार/ मधेपुरा

- Sponsored Ads-

मधेपुरा मे एक नवालिक मासूम के साथ शादी का झांसा देकर 50 वर्षीय एक हवस के दरिंदो ने एक वर्षो तक लगातार किया दुस्कर्म जब मासूम गर्भवती हो गयी तो शादी से किया इंकार। पीड़िता के माँ रीना देवी ने आरोपी सख्स के विरुद्ध मुरलीगंज थाना दर्ज करवाई मामला। मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस कर रही है आरोपी के धर पकड़ हेतु छापेमारी घर छोड़ फरार है आरोपी। मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी प्रताप नगर गांव का है । जहां एक नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

दुष्कर्म का आरोप रजनी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य पर लगाया गया है। वहीं इस मामले में नाबालिक लड़की की मां के आवेदन पर मुरलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जानकारी के अनुसार रजनी पंचायत के झखरण गांव निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र यादव ने एक 15 वर्षीय नाबालिक को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर और उनके माता-पिता को एक बीघा जमीन लिख देने का प्रलोभन देकर करीब 2 वर्षों तक यौन संबंध बनाता रहा।

 

वहीं जब पीड़िता 5 माह की गर्भवती हो गई तो उन्होंने सारी बात अपने माता-पिता को बताई। जिसके बाद बीते 17 नवंबर को पीड़िता की मां ने आरोपी धर्मेंद्र यादव को जब पुत्री को गर्भवती होने की बात कह शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी खुद मुकर गया। आरोपी ने एक बीघा जमीन बेचकर दूसरी जगह शादी करवा देने की बात कही। उसके बाद पीड़िता के परिजनों को कई प्रकार का धमकी आने लगा।

 

बताया जा रहा है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति का है। साथ हीं पूर्व में दो बार पंचायत समिति सदस्य भी रह चुका है। इसलिए जनप्रतिनिधि रहने के कारण मामला दबाने का पीड़िता सहित उनके परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा है तो वहीं पीड़ित परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

 

इधर मुरलीगंज थाना में 18 नवंबर को मामला दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि पीड़िता की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी साथ हीं आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

- Sponsored Ads-

Share This Article