मधेपुरा: इंडिया गठबंधन का आक्रोश पूर्ण विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर बैठक….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार

मधेपुरा : विभिन्न जन समस्यों को लेकर 28 अगस्त को आयोजित आक्रोश पूर्ण विशाल धरना प्रदर्शन के मद्देनजर आज यहां जिला अतिथि गृह में इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा एक संवादाता सम्मेलन आयोजित किया गया।

- Sponsored Ads-

 

संवादाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजद विधायक व पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि अलोकतांत्रिक भाजपा नीति केंद्र सरकार महान देशवासियों एवं वांचितो की एकता से मिली झटकों से घबड़ाकर उन्हे वर्गीकृत व विभाजित कर संविधान प्रदत्त आरक्षण को निष्प्रभावी करने की साजिश रच रही है । बिहार में राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार द्वारा जाति आधारित गणना के पश्चात दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिले संविधान की भावना के अनुरूप 65% आरक्षण विस्तार दिया गया है । जिसपर वर्तमान में नफरती ताकतों द्वारा रोक लगा दिया गया है ।भ्रष्टाचारी व्यवस्था की देन स्मार्ट मीटर आम आवाम को खून के आंसू रूला रही है ।बेरोजगारी, कमड़तोड़ महंगाई, बढ़ता अपराध, महिलाओं एवं दलितों पर बढ़ रहे जुल्म के खिलाफ अब संघर्ष ही एकमात्र विकल्प है । आगे उन्होंने कहा की बढ़ते अपराध पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है । अपराधियों के अंदर प्रशासन का भय खत्म हो चुका है। अभी एक अपराधिक घटना दिल दहला देने वाला सामने आया है । जिसमे एक युवक के साथ बेरहमी से प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डालकर अत्याचार प्रकाष्टा की हदे पार कर दिया ।

 

उन्होंने अपने हक और अधिकार के लिए और देश बचाने के लिए धरना में हजारों की संख्या में भाग लेने की अपील आम जनों से की।
भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि डबल इंजन कि सरकार में अपराध उद्योग का एवं भ्रष्टाचार शिष्टाचार का रूप ले लिया है । किसी की जाने सुरक्षित नहीं है । आजादी के 77 वर्ष के बाद भी वंचित समाज के लोग कीड़े मकोड़े की जिंदगी जीने को मजबूर है । इसलिए संघर्ष ही एक रास्ता है।

 

भाकपा माले के जिला संयोजक रामचंद्र दास ने कहा की आर्थिक रूप से कमजोड़ परिवार को दो लाख सहायता राशि भुगतान करने के लिय साठ हजार रूपया का प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दे सरकार ।
माकपा के पूर्व जिला मंत्री गणेश मानव ने कहा की वर्तमान सरकार किसानों की नही कॉरपोरेटों की है । गरीब गुड़बों को बास – आवास, शिक्षा , चिकित्सा आज भी उपलब्ध नहीं है । उन्होंने कहा की इस व्यवस्था को बदलने की जरूरत है।

 

 

कांग्रेस के युवा नेता निशांत यादव ने कहा की राज्य में भ्रष्ट प्रशासन , माफियाओं और अपराधियों की गठजोड़ वाली सरकार है । सरकारी कार्यालयों में जनता का खुलेआम शोषण हो रहे है। आम जनता त्रस्त है लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी है। सरकारी जुल्मों के खिलाफ यह संघर्ष का आगाज है ।
संवादाता सम्मेलन में आलोक कुमार मुन्ना, सोनू कुमार, जितेंद्र कुमार, राकेश यादव , उपेंद्र यादव उपस्थित थे।

 

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article