बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क जिला संवाददाता रंजीत कुमार
13-मधेपुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का दिनांक-04.06.2024 को होनेवाले मतगणना हेतु मतगणना केन्द्र भूपेन्द्र ना0 मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के उत्तरी कैम्पस की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने संबंधी जिला दण्डाधिकारी, मधेपुरा, श्री विजय प्रकाश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा, श्री संदीप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में वरीय दंडाधिकारी/दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रिफिंग किया गया।
ब्रिफिंग कार्यक्रम में बताया गया कि मतगणना केन्द्र पर पूर्व से सीएपीएफ एवं बीएसएपी कम्पनी प्रतिनियुक्त है। मतगणना के अवसर पर सीएपीएफ एवं बीएसएपी की प्रतिनियुक्ति के अतिरिक्त जिला बल के पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है। मतगणना केन्द्र में दिनांक-04.06.2024 को प्रातः 08ः00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें अलग-अलग विधानसभावार मतगणना केन्द्र निर्धारित किया गया है। मतगणना केन्द्र परिसर, मतगणना केन्द्र के आस-पास के क्षेत्र, प्रत्येक मतगणना केन्द्र के बाहर एवं शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो मतगणना हाॅल/परिसर के अन्दर एवं बाहर होने वाली सभी गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखेंगे तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने पर्यवेक्षण में उसका निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे तथा इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय प्रभारी को देंगे।
ब्रिफिंग कार्यक्रम में बताया गया कि मतगणना केन्द्र पर तीन स्तर पर जाँच की जाएगी। प्रथम स्तरीय जाँच में वरीय दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा फोटो, पहचान पत्र, सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत मीडिया पास अथवा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत प्राधिकार पत्र के बिना प्रदर्शित किए कोई भी व्यक्ति मतगणना केन्द्र के मुख्य द्वारा से प्रवेश नहीं करेंगे। द्वितीय स्तरीय जाँच में किसी भी प्रकार का प्रतिबंधित सामग्री, उपकरण, मशीन, गैजेट एवं कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करेंगे। तृतीय स्तरीय जाँच के द्वारा मतगणना हाॅल में प्रवेश से पूर्व सभी कर्मियों की गहन जाँच कर ही प्रवेश की अनुमति देंगे। वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई मोबाईल फोन एवं अन्य निषेध वस्तु मतगणना हाॅल के अंदर नहीं प्रवेश करने पाए।
ब्रिफिंग कार्यक्रम में सभी प्रतिनुयक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए।