मधेपुरा : बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास व विधिवत उदघाटन।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/मधेपुरा

मधेपुरा: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभागीय मंत्री सह मधेपुरा के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार आज पहुंचे मधेपुरा। जहां बीस सूत्री बैठक शुरू होने से पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कई योजनाओं का शिलान्यास व विकास भवन का विधिवत उद्घाटन किया।

- Sponsored Ads-

वहीं पीएम आवास योजना के लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया। मंत्री ने 99 लाख 40 हजार रुपए के लागत से विभिन्न पंचायतों में बनने वाले खेल मैदानों का भी शिलान्यास किया। वहीं जिले के गम्हरिया,भेलवा,ग्वालपाड़ा के शाहपुर, शंकरपुर के परसा, सिंहेश्वर के लालपुर सरोपट्टी और कुमारखंड के रहटा पंचायत में 37 लाख 50 हजार की लागत से नवनिर्मित अपशिष्ट संस्करण इकाई का उद्घाटन किया।

साथ हीं डीआरडीए इसके अलावे वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 7 अक्टूबर के बाद 497 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि 1.98 करोड़ उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई। जिसमें से पांच लाभुकों को सांकेतिक रूप से आज प्रभारी मंत्री ने स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर डीएम तरनजोत सिंह ने प्रभारी मंत्री का स्वागत भी किया।

 

प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मधेपुरा में तेज गति से विकास का काम हो रहा है, इसे और गति प्रदान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जो काम अधूरा है और जनता के हित में है उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। बैठक में आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव, सदर विधायक प्रो. चंद्रशेखर, बिहारीगंज विधायक निरंजन मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष रमेश ऋषिदेव, जिप अध्यक्ष मंजू देवी,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार समेत अन्य अधिकारी व दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article