मधेपुरा: मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के समस्याओं को ले कुमारी विनीता भारती ने प्रिंसिपल को सौंपी माँग पत्र।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: राजद प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. दिनेश कुमार से मिलकर मेडिकल कॉलेज के मुलभुत समस्या से अवगत कराई और एक माँग पत्र सौंपी। कुमारी विनीता भारती ने कही कि की जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल का निर्माण 800 करोड़ की राशि से इसलिए करवाया गया था की कोशी के पिछड़े इलाके व यहाँ के गरीब तपके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाए मगर यह कई वर्षो बीत जाने के बाबजूद आजतक रेफरल अस्पताल बन कर रह गई है।

 

क्योकि यहाँ के स्थानीय जन प्रतिनिधि को आज तक इस अस्पताल की न चिंता रही है न ही किसी भी अस्पताल प्रशासन को। उन्होंने प्रिंसिपल के माध्यम से यह माँग की है की केंद्र और राज्य की सरकार अविलम्ब यहाँ ईलाज की समुचित व्यवस्था करें अन्यथा मधेपुरा वासियों यहाँ आमरण – अनशन और धरना प्रदर्शन को बाध्य हो जाएगी। उन्होंने मांग की है की न्यूरो सर्जन डॉक्टर की अविलम्ब वेवस्था, कई वर्षो से बंद अल्ट्रासाउंड को चालू करवाने व जितनी भी जाँच सुविधा बंद परी है उसे चालू करवाने, विभाग में डॉक्टरों की कमी को दूर करवाने के साथ साथ करोड़ों की लागत से बैंक भवन में कई जगहों पर जर्ज़र की स्थिति हो चुकी है उसे दुरुस्त करवाने, मरीजों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए साफ़ – सफाई की समुचित व्यवस्था की की जाए।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article