मधेपुरा:समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय वेश्म में भवन/पीएचईडी/एलएईओ/विद्युत की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

रंजीत कुमार/मधेपुरा 

जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय वेश्म में भवन/पीएचईडी/एलएईओ/विद्युत की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई । बैठक में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधेपुरा श्री संतोष कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधेपुरा श्री पंकज घोष, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, मधेपुरा/पीएचईडी/एलएईओ /विद्युत एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए।
 बैठक में जिला पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल, मधेपुरा को निम्नलिखित निर्देश दिया गया:-
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास /सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत लंबित कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बिहार महादलित विकास मिशन योजनान्तर्गत सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड को संबंधित को यथाशीघ्र नियमानुसार हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया।
योजना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने हेतु कार्यपालक अभियंता, /एलएईओ को निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, मधेपुरा को निम्नलिखित निर्देश दिया गया:-  लंबित योजना को पूर्ण करने तथा पूर्ण योजना को हस्तगत करने का निर्देश संबंधितों पदाधिकारी को दिया गया।
वैसे योजना जिसमें भूमि से संबंधित विवाद है, अपर समाहर्त्ता/अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देश दिया गया। दुर्गापूजा के मद्देनजर जितने भी पंडाल स्थापित है, सभी पंडाल की स्थिति की जांच हेतु निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, मधेपुरा एवं उदाकिशुनगंज को निम्नलिखित निर्देश दिया गया:-
दुर्गापूजा के मद्देनजर पंडाल के पास एवं अन्य स्थलों पर बिजली तार की स्थिति की जांच करने का निर्देश दिया गया। स्मार्ट मीटर लगाने हेतु जनप्रतिनिधि के साथ बैठकर लोगों में स्मार्ट मीटर लगाने हेतु जागरूता लाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी विभाग को निम्नलिखित निर्देश दिया गया:- नल-जल योजना में सेवा में सुधार करने एवं निरंतर अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।
- Sponsored Ads-

Share This Article