मधेपुरा:आईसीडीएस एवं मिशन शक्ति योजना की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
रंजीत कुमार/मधेपुरा: जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी महोदय के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त श्री अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता में आईसीडीएस एवं मिशन शक्ति योजना की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त द्वारा आईसीडीएस अंतर्गत संचालित सभी 6 योजनाओं के साथ-साथ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र 2.0 एवं पोषण अभियान तथा मिशन शक्ति योजना अंतर्गत संचालित उप योजना यथा वन स्टॉप सेंटर, जिला हब फ़ॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पालना घर, सखी सदन, सखी निवास, अल्पवास गृह से संबंधित योजनाओं समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्वेक्षीका निर्धारित लक्ष्य के आलोक में आंगनबाड़ी केंद्र का गुणवत्तापुर्ण निरक्षण करने, लाभुकों का FRS करने, सभी पंजीकृत लाभुकों का आभा आई.आई.डी बनवाने, 0-5 वर्ष तक के बच्चों का जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लक्ष्य के अनुरुप आवेदन अपलोड करने का निदेश दिया गया। साथ ही कार्य में शिथिलता बरतने वाली महिला पर्वेक्षीका से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया।
बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विनीता, आशीष नंदन, चन्द्रकला कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक अमन कुमार, जिला समन्वयक अंशु कुमारी, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी, सभी प्रखंड समन्वयक एवं सभी महिला प्रवक्षिका मौजूद थी।