मधेपुरा: आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई। 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई। 

 

जिला संवाददाता रंजीत कुमार 

- Sponsored Ads-

 

श्री विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। जिसमें जिलाधिकारी, मधेपुरा द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु जिला कार्यक्रम समन्वयक, आयुष्मान भारत, मधेपुरा को कैम्प का आयोजन करने तथा जिला प्रबंधक, काॅमन सर्विस सेंटर को सभी जनवितरण प्रणाली केन्द्रों पर भी0एल0ई0 की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले भी0एल0ई0 का अनुज्ञप्ति रद्द करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी, मधेपुरा द्वारा सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एक्स-रे तकनिशियन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए एक्स-रे की सुविधा तथा उपलब्ध नेत्र सहायक को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का अतिरिक्त प्रभार देकर अधिक से अधिक स्वास्थ्य संस्थानों में चश्मा जाॅंच की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया। बी0एम0एस0 आई0सी0एल0 द्वारा निर्माणाधीन स्वास्थ्य विभागीय भवन के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गई एवं डी0जी0एम0, बी0एम0एस0आई0सी0एल0, मधेपुरा को यथा शीघ्र कार्यपूर्ण कर भवन स्वास्थ्य विभाग को हस्तगत करवाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी, मधेपुरा द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, मधेपुरा जिलान्तर्गत को स्वास्थ्य सुविधा में गुणात्मक सुधार लाते हुए अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव करवाने तथा शत्-प्रतिशत् बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करवाने हेतु निदेशित किया गया। जिलाधिकारी, मधेपुरा द्वारा आषा, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका एवं विकास मित्र के माध्यम से आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु मोबीलाईजेशन करवाने हेतु निदेशित किया गया।

- Sponsored Ads-

Share This Article