मधेपुरा :दिशा की बैठक में सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने डीएम के साथ की समीक्षा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा  :पूर्व निर्धारित कार्यक्रम(दिशा की बैठक) के अनुसार सांसद दिनेश चन्द्र यादव का आगमन डीआरडीए कैम्पस में हुआ, जहां जिलाधिकारी, मधेपुरा तरनजोत सिंह के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तदोपरांत माननीय द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, मधेपुरा के तत्वाधान में कुल-07 (सात) लाभुकों को सहायक उपकरण यथा-ग्वालपाड़ा प्रखंड के श्री देवराज कुमार को ब्लाइंड स्टिक, सिंहेश्वर प्रखंड के श्री चंदन यादव को ट्राईसाईकिल, कुमारखंड प्रखंड के श्री पिंटु कुमार को ट्राईसाईकिल, श्रीमति गविता कुमारी को व्हील चेयर, श्री जयकांत कुमार को ट्राईसाईकिल एवं श्री कलानंद सरदार को ट्राईसाईकिल तथा पुरैनी प्रखंड के बबलु कुमार को ट्राईसाईकिल वितरण किया गया।
तत्पश्चात जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में श्री दिनेश चन्द्र यादव, माननीय सांसद, मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र की अध्यक्षता में जिला विकास एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक आहूत की गई। बैठक में श्री दिलेश्वर कामत, माननीय सांसद, सुपौल लोकसभा क्षेत्र, श्री नरेन्द्र नारायण यादव, माननीय उपाध्यक्ष, बिहार विधान सभा-सह-माननीय विधायक, आलमनगर विधान सभा क्षेत्र, श्री अजय कुमार सिंह, एमएलसी, मधेपुरा, श्री चन्द्रहास चौपाल, माननीय विधायक, सिंहेश्वर, विधान सभा के साथ साथ अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं जिलास्तरीय पदधिकारीगण उपस्थित रहें।
इसी क्रम में माननीय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के कुल-07 (सात) लाभुकों यथा- मधेपुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत साहुगढ़-2 के रंभा देवी एवं लाखो देवी, मानिकपुर पंचायत के सलाउद्नी एवं जेतुन खातुन, सुखासन पंचायत के अमर कुमार सिंह तथा सिंहेश्वर प्रखंड के ग्राम पंचायत जजहट सबैला के मो0 नसीम एवं शमीम को आवास पूर्ण उपरांत सांकेतिक चाभी सौंपा गया। साथ ही व्यक्तिगत शौचालय हेतु मधेपुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत महेशुआ के ललिता देवी, बीबी जरीना, सीता देवी, किरण देवी एवं रौशन कुमार को सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम-1989 के अंतर्गत जिले के उदाकिशुनगंज थाना के रूबी देवी को 412500/- (चार लाख बारह हजार पाँच सौ) रूपये, शंकरपुर थाना के सिन्टू कुमारी को 100000/- (एक लाख) रूपये, कारी देवी को 50000/- (पचास हजार) रूपये एवं पिन्टू शर्मा को 50000/- (पचास हजार) रूपये की सांकेतिक चेक प्रदान किया गया।
बैठक में दिशा की पूर्व में आयोजित  बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन प्रतिविेदन की विभागवार एवं बिन्दुवार समीक्षा की गई। इसी क्रम में अध्यक्ष महोदय को दिशा बैठक के माननीय सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के समस्याओं से अवगत कराया गया।
इन्द्रीरा कुमारी (सदस्य)ः-
✓इनके द्वारा उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बन निर्माणाधीन पुल/पुलियों को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया गया। साथ ही कबीर मठ में पुस्तकालय एवं पुलिस कैम्प बनाने हेतु आग्रह किया गया। वहीं ग्वालपाड़ा प्रखंड अंतर्गत टेमा भेला पंचायत के स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का अनुरोध यिा गया।
  बिमल कुमार (सदस्य)ः-
✓ इनके द्वारा घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत आगामी छठ के मद्येनजर पोखरों की साफ-सफाई एवं पोखरों पर रौशनी की व्यवस्था हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही नल-जल योजना एवं अंचल कार्यो में सुधार लाने हेतु आग्रह किया गया।
 सिंहेश्वर प्रमुख (सदस्य)ः-
✓ इनके द्वारा प्रखंडों में आयोजित पंचायत समिति की बैठकों में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया गया।
 प्रमुख गम्हरिया (सदस्य)ः-
✓इनके द्वारा बर्षात के मौसम में प्रखंड अंतर्गत जल-जमाव से फसल की क्षति एवं आमजनों की परेशानियों से अवगत कराया गया।
 रमेश ऋषिदेव (सदस्य)ः-
✓ इनके द्वारा कुमारखंड प्रखंड के रौता पंचायत में अंबेडकर आवासीय विद्यालय तैयार है, वहां पर बच्चों के नामांकन शुरू करने एवं पठन-पाठन शुरू कराने हेतु आग्रह किया गया। साथ ही कुमारखंड प्रखंड के इसराईन कला पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के खराब गुणवत्ता होने के कारण संबंधितों पर कार्रवाई हेतु आग्रह किया गया।
 चन्द्रहास चौपाल (सदस्य)ः-
✓इनके द्वारा अंचल कार्यालय के कार्यो यथा-दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस आदि में पारदर्शिता लाने हेतु कहा गया। साथ ही नल जल योजना मेु सुधार लाने, सिंहेश्वर बाजार में बैरिकैंटिंग हटाने एवं मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु कहा गया।
 अजय कुमार सिंह, एमएलसी (सदस्य)ः-
✓इनके द्वारा पंचायत के जन प्रतिनिधियों को प्रखंड स्तर पर यथोचित सम्मान देने हेतु कहा गया। साथ ही पंचायत समिति के बैठकों में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु कहा गया। वहीं बिहारीगंज अंचल में अंचल कार्यालय के कार्यो विशेषकर दाखिल-खारिज की कार्यो में पारदर्शिता लाने हेतु कहा गया एवं सहरसा से मधेपुरा एनएच-107 में मठाही के पास सड़क की स्थिति को ठीक करने को कहा गया।
श्री नरेन्द्र नारायण यादव, माननीय उपाध्यक्ष, बिहार विधान सभा-सह-माननीय विधायक, आलमनगर विधान सभा:-
✓इनके द्वारा बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों यथा-आलमनगर एवं चौसा प्रखंड अंतर्गत मनरेगा से गड्ढ़ो को भरने हेतु एवं वैसे लाभुक जिनका आवास बाढ़ के पानी के कटाव में बह गया है, उन्हें पुनः आवास लाभ नियमानुसार देने हेतु कहा गया। साथ ही गुमटी धार एवं हरेली धार पर निर्माणाधीन पुल के कार्यो में प्रगति लाने हेतु कहा गया। वही फुलौत से उदाकिशुनगंज सड़क को यथाशीघ्र ठीक कराने हेतु कहा गया।
 *श्री दिलेश्वर कामत, माननीय सांसद, सुपौल लोकसभा क्षेत्रः- *
✓ इनके द्वारा जिलान्तर्गत निर्माणाधीन पुल/पुलियों एवं एनएच के द्वारा बनाये जा रहे सड़कों के कार्यो में यथोचित प्रगति लाने हेतु कहा गया।
 श्री दिनेश चन्द्र यादव, माननीय सांसद, मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र-सह- अध्यक्ष, दिशाः-
✓इनके द्वारा निदेश दिया गया कि मनरेगा से बाढ़ ग्रसित इलाकों में गड्ढ़े को भरने एवं जिन लाभुकों के आवास पानी कटाव में बह गए है, उन्हें पुनः आवास लाभ देने हेतु प्रस्ताव अग्रसारित करें। साथ ही पिछले 02 वर्षों के अंदर मनरेगा से कितने कार्य हुए है, कि विवरणी उपलब्ध कराने हेतु कहा गया एवं सिंहेश्वर बायपास के निर्माण एवं बूढ़ावे मेजर ब्रिज में प्रगति लाने हेतु निदेश दिया गया।
- Sponsored Ads-

Share This Article