मधेपुरा: नगर परिषद् बन चुकी है लूट परिषद् : कुमारी विनीता भारती

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार  न्यूज़ लाईव  मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार मधेपुरा :पूर्व पार्षद पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी नगर परिषद् मधेपुरा सह प्रदेश उपाध्यक्ष राजद महिला प्रकोष्ठ बिहार कुमारी विनीता भारती ने मधेपुरा नगर परिषद् में हाल के दिनों में लाखों की खर्च से होडिंग की बदहाल हालात पर खेद प्रकट की ओर कही की नगर परिषद् को मुख्य पार्षद व कार्यपालक महोदया ने मिलकर बना दिया है लूट परिषद् !

कुमारी विनीता भारती ने शहर के नए लूट का पर्दा फास करते हुए कही की देखिए नगर परिषद् का नया कारनामा हलके लोहे ओर टीनानुमा रड से लाखों रूपया का होडिंग लगावाया गया जो मात्र दस दिनों पर टूटकर गिड़ चुकी है कही – कही तो गायब भी हो चुकी है होडिंग अगर इस तरह से नगर के लोगों के टैक्स के पैसों का बंटर बाँट हो रहा है आखिर नगर परिषद् को कब तक निकम्मे मुख्य पार्षद ओर कार्यपालक महोदया इस तरह से बनाए हुए रखेगी आखिर ऐसा क्यों कर रही है अगर नगर परिषद् में इस तरह की हालात बनी रही तो बहुत जल्द में नगर वासियों के साथ मधेपुरा नगर परिषद् में आमरण – अनशन ओर तालाबंदी को बाध्य हो जाऊँगी!!

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article