मधेपुरा: बुधमा में 20 एकड़ जमीन में बनेगा नया कारा मंडल भवन, रैयतों से आपत्ति के लिए लोक सुनवाई का हुआ आयोजन, अधिकांश लोगों ने जाहिर की अपनी खुशी.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

मधेपुरा: बुधमा में 20 एकड़ जमीन में बनेगा नया कारा मंडल भवन, रैयतों से आपत्ति के लिए लोक सुनवाई का हुआ आयोजन, अधिकांश लोगों ने जाहिर की अपनी खुशी.

: जिले में अंग्रेजो के बनाए गए जेल में कादियों की घुटती थी दम, अब नए जेल में आजादी के साथ कैदी ले पाएंगे चैन की सांस :

- Sponsored Ads-

: बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: कारा मंडल अधीक्षक अमर शक्ति ने कहा अभी तक पुराने जेल में क्षमता से तीन गुना अधिक रखे जाते थे कैदी जिससे होती थी बहुत हीं परेशानी :

मधेपुरा के बहुचर्चित लंबित परियोजनाओं पर लगी राज्य सरकार की मुहर, सदर प्रखंड के बुधमा स्थित 20 एकड़ जमीन में बनेगा नया कारा मंडल भवन, रैयतों से आपत्ति के लिए लोक सुनवाई का हुआ आयोजन, अधिकांश लोगों ने जाहिर की अपनी खुशी. दरअसल मधेपुरा में नए कारा मंडल भवन की निर्माण को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जमीन चिन्हित कर ली गई है. नए कारा मंडल भवन सदर प्रखंड अंतर्गत बुधमा स्थित सहरसा/पूर्णियां एनएच 107 के बगल में 20 एकड़ चिन्हित जमीन पर निर्माण होगा. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही उक्त चिन्हित जमीन का अधिग्रहण कर भवन निर्माण कार्य प्रारंभ होगा.वहीं आज इस मामले को लेकर एमपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में चिन्हित जमीन के लिए सामाजिक प्रभाव आकलन हेतु लोक सुनवाई का आयोजन किया गया.जहां लोक सुनवाई में चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान,पटना के प्रतिनिधि सामिल हुए, जिसमें सामाजिक प्रभाव आकलन अध्ययन से संबंधित प्राप्त प्रारूप के प्रतिवेदन पर चर्चा भी की गई.वहीं इस दौरान अधिकांश रैयतों ने गांव में कारा मंडल भवन बनने पर अपनी खुशी भी जाहिर की. मधेपुरा में नया कारा मंडल भवन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के सामाजिक प्रभाव आकलन परियोजना से प्रभावित होने वाले 33 परिवार हैं,जिन्होंने बताया कि बेहतर नागरिक सुविधा की वजह से परियोजना से महत्वपूर्ण आर्थिक लाभ प्राप्त होंगे . एसआईए टीम द्वारा किए गए लोक परामर्श में ग्रामीणों को अपनी जमीन देने में कोई एतराज नहीं है, बशर्ते कि समय पर मुआवजा दे दिया जाए. ज्यादातर प्रतिवादियों ने गांव में मुआवजा शिविर लगाकर मौजूदा दर मुआवजे की राशि त्वरित भुगतान की आवश्यकता पर बल दिया.वहीं बुधमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार ने कहा कि यह पिछड़ा इलाका है,

 

यहां कारा मंडल भवन बनने से क्षेत्र का विकास होगा,साथ हीं रोजगार का नया सृजन भी होगा, इससे लोगों में काफी खुशी है. बता दें कि मधेपुरा को सन 1845 में अनुमंडल बनाया गया था तब ये भागलपुर जिले में पड़ता था और उत्तरी भागलपुर का इलाका कहलाता था.मधेपुरा जिला का स्थापना 9 मई 1981 को हुआ, किंतु आज तक अंग्रेजों के बनाए हुए अनुमंडल कारागार हीं है जहां क्षमता से अत्यधिक कैदियों को रखा जाता है जिससे काफी परेशानी होती है अब जिला कारागार के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है.

 

जेल अधीक्षक अमर शक्ति की माने तो अभी जिला मुख्यालय में जेल स्थापित है और वह बहुत पुराना और छोटा जेल है,जहां जेल में क्षमता से लगभग तीन गुना अधिक बंदी को रखा जाता है, जिससे बहुत परेशानियां आती है उन्होंने बताया कि इसके लिए 2021 में ही बुधमा में जमीन चिन्हित किया गया था,अब धरातल पर जेल भवन निर्माण होना सुनिश्चित है.

 

वहीं इस मामले लेकर जिला भू अर्जन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि यहां सोसल असेसमेंट टीम गठित की गई थी जो स्थानीय किसानों से विचार विमर्श हेतु बैठक यानी लोक सुनवाई कार्यक्रम रखी गई थी जिसमे किसानों से रॉय ली गई किसी भी किसानों को कोई आपत्ती नहीं है अब जमीन अधिग्रहण हेतु आगे की प्रक्रिया की जाएगी और बहुत जल्द कारा मंडल भवन निर्माण की प्रकिया अख्तियार किया जाएगा.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article