मधेपुरा:शिक्षकों की नई स्थानांतरण नीति शिक्षकों के लिए छलावा:अमृता कुमारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/ मधेपुरा

मधेपुरा:शिक्षकों की नई स्थानांतरण नीति शिक्षकों के लिए छलावा श्रीमती अमृता कुमारी अनुमंडल पार्षद माध्यमिक शिक्षक संघ मधेपुरा शिक्षकों के इच्छा अनुसार स्थानांतरण होना चाहिए सरकार को अपने गृह जिला अथवा गिरी प्रखंड से बाहर कार्य शिक्षकों को गृह जिला अथवा ग्रह प्रखंड में स्थानांतरण करने की नीति लाने चाहिए । ताकि सभी चिंता मुक्त होकर कार्यरत शिक्षक विद्यालय में बेहतर ढंग से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर सके । परंतु सरकार ने खास कर पुरुष शिक्षकों को उसे अनुमंडल से बाहर रखने की नीति बनाकर सोतेलापन कार्य किया है । सरकार की स्थानांतरण नीति से स्पष्ट है कि स्वस्थ पुरुष शिक्षक होना एक सजा है दूसरी तरफ अधिकांश महिला शिक्षिका अपने घर से नजदीक होने से दूर रह जाएगी।

 

नई पदस्थापना व स्थानांतरण होने से वर्तमान में जो महिलाएं नर या ससुराल के नजदीक विद्यालय में कर्जत है या घर पर कर जाते हैं वह भी अब दूर हो जाएंगे । असद रोग से प्रशिक्षकों को मनचाहा जगह मिलने की गारंटी नहीं है ।श्रीमती कुमारी ने कहा कि स्थानांतरण नीति सुविधा युक्त पदस्थापित शिक्षकों को बलपूर्वक हटाने की नीति प्रतीत हो रही है नई स्थानांतरण नीति आने के बाद जो शिक्षकों की सारी ऊर्जा आने जाने में ही समाप्त हो जाएगी । जिससे नोनीहाल बच्चों को शिक्षा प्रभावित होने की संभावना बनी रह जाएगी ।

 

- Sponsored Ads-

वहीं शैलेश कुमार चौरसियाजिला कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ मधेपुरा ने कहा राज सरकार दोस्त पूर्ण स्थानांतरण नीति के बदले एक सिक्का स्थानांतरण नीति लाइन ताकि सभी कोटि के शिक्षक को एक साथ सुविधायुक्त स्थान पर स्थापना हो सके । स्थानीय निकाय के शिक्षकों को प्रथम चरण में स्थानांतरण से अलग रखना भेद पूर्ण नीति दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि नियोजित शिक्षकों के नियम वाले में एक स्थानांतरण नीति का नियम बनी है ।

 

सरकार व विभाग स्थानांतरण करते हुए वर्षों से लगातार सॉफ्टवेयर बनाने की बात करते हैं । इस हेतु सरकार को पहले स्थानांतरण चाहने वाले नियोजित शिक्षकों का एकछिक स्थानांतरण कर विद्यालय पदस्थापन करना चाहिए । उसके बाद ही किसी अन्य कोटी शिक्षकों का स्थानांतरण एवं पोस्टिंग करना चाहिए । श्रीमती अमृता कुमारी ने कहा कि इस हेतु सभी कोटि के स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों से ही आवेदन लिए जाए ।

 

जिससे अपने गृह जिला से बाहर जो शिक्षक कार्यरत है। उन्हें अपने गृह जिला में स्थित विद्यालय में पदस्थापन एवं गृह जिला में पदस्थापित शिक्षाओं के एक शिक्षक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों का इक्षिक विद्यालय स्थानांतरण और पोस्टिंग का अवसर मिल सके । साथी सरकार को स्वतंत्रता सेनानी समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिका को एक शिक्षक स्थानांतरण करना चाहिए सरकार के पुनर्विचार करते हुए सरकार एक शिक्षक स्थान में स्थानांतरण नीति का संशोधन करें बाध्य होकर मान्य मुख्यमंत्री से मिलकर शिक्षकों की समस्या से अवगत कराऊंगी।

- Sponsored Ads-

Share This Article