:48 घंटे बाद भी पुलिस की हाथ खाली, नहीं हो सका मामले का कोई खुलासा
:अपराधी दे रहे खुली चुनौती,फिर दिया घटना को अंजाम
:शिक्षक संतोष विश्वास को मारी गोली
:अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर अधिकारी सिर्फ व सिर्फ दे रहे हैं कार्रवाई का भरोसा
:ग्रामीणों और दुकानदारों में दहशत का माहोल,दुकान और बाजार बंद करने पे मजबूर
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार
मधेपुरा में थमने का नाम नहीं ले रहा है हत्या का सिलसिला,बेखौफ अपराधी लगातार जिले में मचा रहा है तांडव, हाथ पर हाथ धरी बैठी है मधेपुरा पुलिस। दरअसल ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित पिछले 4 दिन पूर्व थाना से महज 3 हजार मीटर की दूरी पर सियाराम गुप्ता नामक व्यवसाई के दुकान पर एक बाइक पर सवार 3 हथियारबंद अपराधियों ने करीब 15 राउंड गोली फायरिंग की इस दौरान एक व्यवसाई की घटना स्थल पर हीं गोली लगने से मौत हो गई वहीं इस घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए ,
दोनो घायलों का इलाज बहरहाल जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है चिकित्सकों के मुताबिक दोनो व्यक्ति खतरे से बाहर हैं वहीं स्थानीय व्यवसाई सियाराम गुप्ता की मौत के बाद आक्रोशित स्थानीय व्यवसायियों ने खासकर स्थानीय थानेदार और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश जाहिर कर अपना अपना दुकान बंद कर आक्रोश व्यक्त की जिसके बाद मौके वारदात पर पहुंचे उदाकिशुनगंज एसडीएम एस जेड हसन और एसडीपीओ अविनाश कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कर दिया ।
आक्रोशित व्यवसायियों को आश्वासन दिया गया कि तत्काल थानेदार की तबादला कर अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी लेकिन आज 4 दिन बीत जाने के वावजूद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिसको लेकर स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों की माने तो खासकर ग्वालपाड़ा बाजार में लगातार पिछले 6 माह से बेलगाम बेखौफ अपराधी तांडव मचा रहे हैं लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं
स्थानीय लोग शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मधेपुरा एसपी से लगातार गुहार भी लगा रहे हैं लेकिन इस दिशा में पुलिस के आलाधिकारी मौन हैं।बता दें कि देर रात फिर थाना क्षेत्र के जयराम परसी गांव में संतोष विश्वास नामक शिक्षक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया गंभीर हालत में शिक्षक का इलाज सहरसा की एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि शिक्षक संतोष विश्वास के पेट में गोली लगी है। वहीं मृतक व्यवसाई सियाराम गुप्ता के इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार वही रटी रटाया बयान देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं एसडीपीओ की माने तो बहुत जल्द अपराधी को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की भरोसा दिला रहे हैं लेकिन घटना के चार दिन बाद भी पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है बहरहाल कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है जिससे इलाके में लोगों के बीच पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है लोग सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मांग कर रहे हैं।