मधेपुरा : दीपावली और छठ पूजा को लेकर अधिकारियों ने की सदर थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

:छठ घाट की साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर हुई अहम विशेष चर्चा।

 

रंजीत कुमार/मधेपुरा

- Sponsored Ads-

 

मधेपुरा में दीपावली और छठ पूजा एवं काली पूजा को लेकर सदर थाना परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक, जहां एएसपी और थानेदार समेत दर्जनों शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधि व व्यवसाई रहे मौजूद। बता दें कि दीपावली व आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर आज मधेपुरा सदर थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जहां आयोजित बैठक में एसडीएम संतोष कुमार व एएसपी प्रवेंद्र भारती तथा थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार के अलावे शहर के दर्जनों व्यवसाई समेत जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

इस दौरान एसडीएम संतोष कुमार ने कहा कि दिपावली और छठ पर्व को लेकर आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है बैठक में कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई सभी लोगों से विचार विमर्श किया गया ताकि दीपावली और छठ पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हो सके। साथ हीं पर्व को लेकर बाजार में लग रहे जाम की समस्याओ के निदान पर भी उपस्थित लोगो से विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि छठ घाटो पर समुचित विधि व्यवस्या करवाया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत घाटो की साफ सफाई, पर्याप्त रोशनी एवं घाट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था शामिल है। वही एएसपी प्रवेंद्र भारती ने कहा कि पर्व त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारीयो को तैनात किया जायेगा। साथ हीं छठ मेला लगाने वाले आयोजको को लाइसेंस लेना अनिवार्य है।

 

वहीं उन्होंने मेला कमिटि के सदस्यो को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मेला ग्राउंड पर समुचित रूप से सीसीटीवी कैमरा एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर भोलेन्टियर्स की तैनाती करे और उन्होंने शहर के दुकानदारों को कहा कि आप सभी अपने अपने दुकानों के आगे दो सीसीटीवी हाय रेजुलेशन का कैमरा अवश्य लगवाए एक तो क्राइम पर पैनी नजर रहेगी बल्कि यातायात व्यवस्था के तहत बाइकर्स गैंगस पर भी नजर बनी रहेगी। खासकर धनतेरस के दिन अत्यधिक खरीदारी की वज़ह से जाम की समस्या बनी रहती है इसके लिए भी अनावश्यक दुकानदारों, ठेलो को हटा कर अतिक्रमण मुक्त बाज़ार को किया जाएगा।

 

दूसरी और काली पूजा की विधि व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई जिसको लेकर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विमलेंदु कुमार ने सभी से अपील करते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस की तैनाती हर जगह रहेगी कुछ सिविल ड्रेस में पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे जिससे सुरक्षा व्यस्था प पैनी नजर बनी रहेगी। वहीं इस मौके पर मनीष सर्राफ, शौकत अली, ध्यानी यादव, जिला व्यापार संघ अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद यादव, जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव स्वर्णकार सहित बड़ी संख्या में शहर के प्रतिष्ठित दुकानदार सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

Share This Article