मधेपुरा:महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अेार से मधेपुरा व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/मधेपुरा

महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अेार से मधेपुरा व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। न्यायिक अधिकारियों और कर्मियों ने कोर्ट परिसर की साफ-सफाई की और लाेागों को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में एडीजे विकास मिश्र, सब जज शंभू दास, अधिवक्ता चंदेश्वरी प्रसाद चंदन, विजय कुमार, प्रशासनिक स्टाफ, पैनल अधिवक्ता और पीएलवी भी शामिल हुए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव योगेश कुमार मिश्र ने कहा कि महात्मा गांधी का स्वच्छता का दर्शन अत्यंत व्यापक था। इस व्यापकता को उन्होंने यह कह कर व्यक्त किया कि यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है, तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता है।

- Sponsored Ads-

यदि वह स्वस्थ नहीं है, तो वह स्वस्थ मनोदशा के साथ नहीं रह पाएगा। स्वस्थ मनोदशा से ही स्वस्थ चरित्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है। हमें अपने आसपास की साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। कूड़ा-कचरा को कूड़ेदान में ही फेंकना चाहिए।

- Sponsored Ads-

Share This Article