मधेपुरा: एनएच 106 में बुढावे व मानिकपुर ब्रिज को 15 जून तक करें संचालित
:एनएच 106-107 और ग्रामीण कार्य विभाग की डीएम ने की समीक्षा
:मानसून के पूर्व सभी क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत का दिया निर्देश
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार मधेपुरा:* जिले में चल सड़क,पुल व एनएच के निर्माण कार्य की मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने समाहरणालय स्थित न्यू एनआइसी कक्ष में किया।
बैठक में डीएम ने एनएच 106 के पैकेज वन की समीक्षा के क्रम में बुढावे ब्रिज तथा मानिकपुर ब्रिज के गर्डर लांचिंग का कार्य त्वरित गति से करते हुए 15 जून तक पूरी तरह से संचालित करने का निर्देश दिया। साथ ही ड्रेन निर्माण व फेंसिंग कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। एनएच 106 पैकेज दो की समीक्षा के क्रम में तकनीकी अवरोधों का निष्पादन कर मानव बल को बढ़ाते हुए माइनर ब्रिज का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
एनएच 107 की समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी लंबित कार्यों को निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार पूर्ण करने का निर्देश दिया। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, मधेपुरा,उदाकिशुनगंज की समीक्षा के क्रम में आगामी मानसून को देखते हुए सभी गड्ढों आदि की भराई संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।