मधेपुरा:भर्राही थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मधेपुरा:भर्राही थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित।: सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील

रंजीत कुमार/मधेपुरा बकरीद पर्व को लेकर मधेपुरा जिले के भर्राही थाना परिसर में मंगलवार को शाम 5 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भर्राही थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने की, जबकि मौके पर अंचल अधिकारी केशिका कुमारी भी उपस्थित रहीं। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, धर्मगुरुओं तथा अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से बकरीद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संकल्प लिया।

- Sponsored Ads-

बैठक के दौरान अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि त्योहार के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें और किसी भी अफवाह अथवा गलत सूचना पर ध्यान न दें। यदि कहीं कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत स्थानीय पुलिस या प्रशासन से संपर्क करें। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और पेट्रोलिंग को भी तेज किया जाएगा।

सीओ केशिका कुमारी ने लोगों से अनुरोध किया कि वे प्रशासन के साथ सहयोग करें और त्योहार को भाईचारे के वातावरण में मनाएं। उन्होंने बताया कि जिले के अन्य थानों में भी इसी तरह की शांति समिति बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि पर्व पर कोई अप्रिय घटना न हो।

बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी समुदायों को मिल-जुलकर त्योहार मनाना चाहिए, यही हमारी संस्कृति की पहचान है।शांति समिति बैठक के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया और समाज में शांति एवं एकता बनाए रखने का संदेश दिया।

- Sponsored Ads-
Share This Article