: नाला सफाई के महीनों बीत जाने के बाद नहीं डाला गया प्लेट, लोग जीने को मजबूर है गंदगी,और बदबूदार जिंदगी।
:मुख्य पार्षद ने कार्यपालक पदाधिकारी पर साधा निशाना,लगाया मनमानी का आरोप।
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क जिला संवाददाता रंजीत कुमार
मधेपुरा नगर परिषद में अधिकारियों और कर्मचारियों लापरवाही का आलम इस तरह का हो गया है कि जनता भले ही समस्याओं से जूझती रहे, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
दरसल ताजा मामला नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 24 और 25 का है जहाँ नगर परिषद द्वारा नाला सफ़ाई का काम करवाया गया लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद नाला पर प्लेट डालना तो दूर शिकायत करने पर झांकने तक कोई नहीं आया। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दो महीने पहले हमारे वार्ड में नाला सफाई करवाया गया लेकिन कई जगहों पर नाले पर प्लेट नहीं डाला गया। नाले की निकासी नहीं रहने के कारण नाले के गंदा बदबुदार पानी से उनलोगों की स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है तो वही इस रास्ते से गुजरने वाले लोग, बच्चे और पशु इसमें गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित भी हैं। इधर इस मामले में नगर परिषद की मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा ने कहा कि लोगों की शिकायत मिलने पर उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी इस समस्या से अवगत कराया लेकिन इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुआ।
उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में हो रहे किसी भी काम की जानकारी तक उन्हें नहीं दी जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि कार्यपालक पदाधिकारी ही मुख्य पार्षद बन कर बैठी हुई हैं।