: सावन मास में श्रद्धालुओं के लिए होगी विशेष व्यवस्था।
:शौचालय, स्नानागार और शुद्ध पेयजल की विशेष व्यवस्था करवाने का दिया निर्देश।
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार/ मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थान पहुंचे बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री, कहा सावन मास में श्रद्धालुओं के लिए होगी विशेष व्यवस्था। दरअसल बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज सिंह बबलू आज मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थान मंदिर पहुँचे। जहां उनके साथ उनकी धर्म पत्नी सह पूर्व एमएलसी नूतन सिंह भी मौजूद रहीं। मंत्री ने बाबा सिंहेश्वर नाथ का षोडशोपचार विधि से पूजा की। इस दौरान उन्होंने आगामी श्रावण और भादो मास में सिंहेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त शौचालय, स्नानागार और शुद्ध पेयजल की विशेष व्यवस्था करवाने की भी बात कही।
मंत्री ने कहा कि बिहार में प्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है। जिसको देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए दो माह तक महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग सुलभ शौचालय की विभिन्न जगहों पर व्यवस्था की जाएगी। साथ ही महिलाओं और पुरुषों के स्नान के लिए मीनी जल मीनार से झरना लगा कर व्यवस्था की जाएगी। साथ ही यहाँ आने वाले लाखों शिव भक्तों के लिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए जगह जगह आरओ की व्यवस्था की जाएगी तथा पुरे दो माह तक किसी भी श्रद्धालु को बोतल का पानी नहीं खरीदनी पड़े, ऐसी व्यवस्था होगी।