मधेपुरा : फाइनेंस कंपनी के शखा प्रबंधक से 1 लाख 40 हजार लूट मामले में पुलिस ने महज 12 घंटो के अंदर किया 2 अपराधी को गिरफ्तार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

:लूट की 25 हजार रकम और एक बाइक भी किया बरामद।

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार

- Sponsored Ads-

मधेपुरा में महज 12 घंटो के अंदर पुलिस ने किया लूटकांड का बड़ा खुलासा, लूट की 25 हजार रकम के साथ दो अपराधी को किया शंकरपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार। दरअसल जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुवाहा-परसा के बीच बीते 2 अगस्त को फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक और उप शाखा प्रबंधक के साथ हुए लूटकांड मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि दो अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे एक फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक राकेश रंजन एवं उपशाखा प्रबंधक अभय कुमार यादव शंकापुरपुर थाना क्षेत्र से पैसा कलेक्शन कर लौट रहे थे।

इसी क्रम में भलुआहा-परसा के बीच एक पुल से आगे बांसबाड़ी के पास पहले से घात लगाए दो बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 1 लाख 40 हजार 800 रुपए तथा दो मोबाइल लूट लिया। वादी के द्वारा लूट करने वाले अपराधी की एक बाइक की पहचान की गई। पुलिस को सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन भी किया गया। जिसमें तकनीकी शाखा मधेपुरा, शंकरपुर थाना एवं सिंहेश्वर थाना के पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को शामिल किया गया। तकनीकी शाखा एवं टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत शंकरपुर थाना क्षेत्र के परसा वार्ड संख्या 5 निवासी अजय साह के पुत्र आशीष कुमार एवं करमिनिया परसा वार्ड संख्या 8 निवासी मनीचंद्र सरदार के पुत्र सुरज सरदार को गिरफ्तार किया है।

साथ हीं भलुवाहा निवासी दो नाबालिग को विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया है। वहीं घटना में प्रयुक्त काले रंग का बजाज पल्सर बाइक तथा लूटी गई राशि में 25 हजार रुपए बरामद कर ली गई है। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है बहुत जल्द अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article