मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चार अपराधी गिरफ्तार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चार अपराधी गिरफ्तार।

:पुलिस ने भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और अवैध हथियार के साथ चार अपराधियों को किया गिरफ्तार।:

- Sponsored Ads-

पूर्व मुखिया पति बमबम भगत हत्याकांड मामले मे शामिल था सभी अपराधी।:उदाकिशुनगंज डीएसपी अविनाश कुमार ने किया बड़ा खुलासा।

रंजीत कुमार /मधेपुरा: मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है भारी मात्रा जिन्दा कारतूस और हथियार के साथ चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

साथ हीं पुलिस ने पूर्व मुखिया पति बम बम भगत हत्याकांड मामले का बड़ा खुलासा करते इस मामले मे आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई, आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आलमनगर के रतवारा थाना क्षेत्र में बीते 23 अप्रैल 2025 को पूर्व मुखिया पति संजय कुमार उर्फ बम बम भगत की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी ।

जिस मामले में मधेपुरा एसपी डॉक्टर संदीप सिंह के निर्देशन मे पुलिस के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया और उक्त विशेष टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों में प्रफुल्ल पटेल धनंजय कुमार सोनू उर्फ मोनू कुमार तथा धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं।

सर्वप्रथम पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया जिसके निशान देही पर सोनू उर्फ मोनू कुमार और फिर धनंजय कुमार तथा प्रफुल्ल पटेल को रतवारा थाना क्षेत्र के लूटना गाँव से गिरफ्तार किया जिनके पास से दो देसी कट्टा दो बिन डोलिया 48 जिन्दा कारतूस और अवैध शराब बरामद भी किया गया है।

इसमें प्रफुल्ल पटेल का काफी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है इन पर करीब 6 दर्जन आपराधिक मामला दर्ज है। अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास कंगाल जा रहा है इसके साथ हीं उन्होंने बताया कि पुरानी रंजीश के कारण बम बम भगत की गोली मारकर हत्या की गई थी फिलहाल कई प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में सभी अपराधियों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment