मधेपुरा: पुलिस को मिली बड़ी सफलता। तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

:लूटकांड में शामिल तीनों बदमाश हथियार गोलियों के साथ गिरफ्तार।

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार / मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ,जहाँ पुलिस ने 5 देसी कट्टा और गोलियों के साथ बीते दिनों मधेपुरा में LIC एजेंट के साथ हुए लूटकांड में शामिल तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा है। जानकारी देते हुए मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि बीते 11 मई के रात्रि में मधेपुरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत भान टेकठी में अपराधियों ने बाईक सवार कैलाश पासवान को रोककर उनके साथ लूट पाट की तथा विरोध करने पर उन्हें गोली मारकर जख्मी कर उनकी बाईक लेकर भाग गए थे। जिस संदर्भ में जख्मी व्यक्ति के फर्दबयान के आधार पर तीन अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध मधेपुरा थाना में मामला दर्ज किया गया था।

- Sponsored Ads-

 

घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मी एवं कांड का त्वरित उद्‌भेदन हेतू पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी विश्लेषण तथा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कांड में संलिप्त अपराधी मधेपुरा रेलवे रैक प्वाईट पर इकट्ठा होकर पुनः किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। तत्पश्चात् गठित विशेष टीम के द्वारा मधेपुरा रेलवे रैक प्वाईट पर पहुँचकर घेराबंदी कर मठाही वार्ड 5 निवासी छोटेलाल यादव के पुत्र संदीप कुमार और पवन यादव के पुत्र सतीश कुमार को हथियार एवं गोली सहित गिरफ्तार किया गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्त सतीश कुमार ने अपने सहकर्मी मठाही निवासी गणेश यादव के पुत्र बिट्टू कुमार और घैलाढ़ के पिपराही निवासी सुमस्थ यादव के पुत्र रौशन कुमार उर्फ राजा के साथ मिलकर घटना करने की बात स्वीकार की गयी। एसपी ने बताया कि बताया कि बिट्टू यादव कुख्यात अपराधकर्मी है एवं अपना उम्र छिपाकर अभी बाल सुधारगृह सहरसा में संसिमित है तथा पैरोल पर बाहर आकर अपराधिक घटना को अंजाम देता है तथा घटना करने के बाद बाल सुधार गृह में वापस चला जाता है। सत्यापन के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि बिट्टू यादव 06 मई को संध्या 06:00 बजे बाल सुधार गृह सहरसा से पैरोल पर छुटा था तथा पुनः 13 मई को बाल सुधार गृह सरहसा चला गया।

 

जिसके बाद उक्त घटना में संलिप्त फिरार अपराधी रौशन कुमार उर्फ राजा की गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर छापामारी करने पर अभियुक्त को फरार पाया गया। फरार अभियुक्त के छिपने के संदिग्ध ठिकाने ग्राम मठाही स्थित M.S ईट भट्टा पर छापेमारी करने पर रौशन कुमार उर्फ राजा के पिता सुमस्थ यादव को 03 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में मधेपुरा थाना में कांड दर्ज करते हुए गिरफ्तार तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत भेजा गया है।

 

एसपी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये बिट्टू यादव के खिलाफ मधेपुरा थाना में करीब एक दर्जन एवं सतीश कुमार और संदीप कुमार के विरुद्ध भी कई मामले दर्ज हैं।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article