मधेपुरा: कोसी क्षेत्र के टॉप 10 लिस्ट में सामिल कुख्यात अपराधी संजीव पासवान उर्फ दारा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अपराधी पर है एक दर्जन से अधिक हत्या का मामला है दर्ज…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: कोशी क्षेत्र का टॉप 10 कुख्यात संजीव पासवान उर्फ दारा को पुलिस ने किया गिरफ्तार.दरअसल कोशी क्षेत्र के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों में शामिल, मधेपुरा के अलावे पूर्णिया, अररिया, सहरसा में कई कांडों में वांछित अंतरर्जिला अपराधकर्मी संजीव पासवान उर्फ दारा पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए मधेपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दुर्दान्त अपराधी संजीव पासवान उर्फ दारा काफी दिनों से फरार चल रहा था।

 

इसकी गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में टीम गठित किया गया, इस टीम के द्वारा संजीव पासवान उर्फ दारा की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की कार्रवाई की जा रही थी। सूचना मिली की ये ग्वालपाडा थाना क्षेत्र के पीरनगर में ही छुपा हुआ है। टीम के द्वारा तत्क्षण कार्रवाई करते हुए सटिक आसूचना / टेक्निकल विश्लेशन के आधार पर ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पीरनगर पंचायत भवन के पास से इसे धर दबोचा गया।

- Sponsored Ads-

 

एसपी ने बताया कि संजीव पासवान उर्फ दारा अन्तरजिला दुर्दान्त अपराधकर्मी है तथा इसका अपराध क्षेत्र मधेपुरा के अलावे पूर्णिया, अररिया, सहरसा आदि जिला भी रहा है। इन जिलों के कई थानों के कांडों में भी ये वांछित था। इसका एक लम्बा अपराधिक इतिहास भी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिल्हाल दारा कुख्यात जनेश्वर यादव के साथ काम कर रहा था और पुलिस द्वारा जनेश्वर यादव को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article