मधेपुरा: दो लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया उद्भेदन,लूटी गई बाइक और पिकप वैन भी बरामद,दो अपराधी हुआ गिरफ्तार.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क:  दो लूट कांड की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. दरअसल मधेपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में लूटकांड की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 28 सितंबर को सिंहेश्वर थानान्तर्गत कटैया में हनुमान मंदिर के पास पक्की सड़क पर दो बाईक सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर सब्जी लदा हुआ पिकअप वैन को लूट लिया था. जिस संदर्भ में सिंहेश्वर थाना में मामला दर्ज करवाया गया था.

 

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सिंहेश्वर के द्वारा त्वरित कार्रवाई एवं अनुसंधान के क्रम में इस घटना में शामिल दो अपराधियों को मधेपुरा के गम्हरिया अंतर्गत जोगबनी वार्ड नंबर 15 निवासी कुन्दन कुमार उर्फ प्रिंस कुमार और सिंघेश्वर अंतर्गत सुखासन वार्ड नंबर 7 निवासी धर्मेन्द कुमार उर्फ लुचा को लुटी गयी पिकअप वैन सब्जी सहित बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुदन कुमार उर्फ प्रिंस कुमार के द्वारा अपने साथी अपराधी के साथ मिलकर 28 सितंबर को गम्हरिया थानान्तर्गत जोगबनी में भी हथियार का भय दिखाकर मोटरसाईकिल एवं मोबाइल लूट लिया गया था.

- Sponsored Ads-

 

इस कांड में भी इसने अपनी संलिप्त स्वीकार की, जिसके बाद इनकी निशानदेही पर लुटी गयी पल्सर मोटरसाइकिल एवं लुटी गयी मोबाइल के साथ अन्य 06 मोबाईल भी बरामद किया गया है.

 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों के विरुद्ध पूर्व से गम्हरिया एवं सिंघेश्वर थाने में कई मामले दर्ज हैं . उन्होंने बताया कि घटना में शामिल दो अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापमारी की जा रही है, बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article